Connect with us

नैनीताल

नैनीताल स्टार डांसिंग प्रतियोगिता में अवर्णिका , श्रेया व आयुष प्रथम, विधायक सरिता आर्य ने दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंम किया

नैनीताल। सरोवर नगरी में रविवार 30 अक्टूबर को एस3 फाउंडेशन द्वारा नैनीताल डांसिंग स्टार नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन जीजीआईसी विद्यालय के सभागार में किया गया।नृत्य प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई जिसमें पहला वर्ग 10 साल तक के बच्चों का था दूसरे वर्ग में 10 साल से 16 साल तक के बच्चे और तीसरे वर्ग में 16 साल से ऊपर के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया,प्रतियोगिता में 96 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जो कि नैनीताल हल्द्वानी भवाली किच्छा सितारगंज भीमताल से थे.

प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक सरिता आर्य और जीजीआईसी की प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ किया प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में स्काई गंगवार, कनिका राणा और निश्चय रहे प्रतियोगिता में 10 साल से कम आयु वर्ग में अवर्णिका जोशी को प्रथम, अबिता वर्मा को द्वितीय और सोमया शाही को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ,दूसरे वर्ग में श्रेया गौरव को प्रथम, हिमांशु द्वितीय भव्या मेहरा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ वही सीनियर वर्ग में एनिमेशन आयुष को प्रथम, प्रकाश को द्वितीय तथा शगुन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक का सरिता आर्य, प्रो.अजय रावत , सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत , मारुति शाह, सेंट मैरी कॉन्वेंट की प्रिंसिपल मंजूषा, कविता गंगोला , मोहित शाह द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए. एस3 फाउंडेशन के अध्यक्ष जय जोशी द्वारा अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया कार्यक्रम को सफल बनाने में S3 फाउंडेशन की पूरी टीम मौजूद रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल