Connect with us

नैनीताल

नैनीताल की ऐतिहासिक संस्था श्री राम सेवक सभा के कार्यकारिणी चुनाव 6 नवंबर को होंगे, नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू

नैनीताल। नगर की ऐतिहासिक सांस्कृतिक संस्था श्री राम सेवक सभा की 15 सदस्यों के कार्यकारिणी के चुनाव प्रक्रिया आज शनिवार से शुरू हो गई है । 29 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की बिक्री होनी हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण कुमार साह ने बताया कि श्री राम सेवक सभा में चुनाव 6 नवंबर रविवार को सुबह 11:00 से 2:00 तक 42 सदस्य अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें 15 कार्यकारिणी सदस्य चुने जाएंगे उन्होंने बताया कि मतदान के बाद उसी दिन 3:00 बजे के बाद मतगणना शुरू होगी उसके पश्चात विजयी 15 कार्यकारिणी सदस्य बाद में अध्यक्ष उपाध्यक्ष महासचिव उपसचिव, कोषाध्यक्ष आदि पदाधिकारियों की घोषणा होगी।

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण कुमार साह ने बताया कि 29 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र बिक्री किए जाएंगे। 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, 1 नवंबर व 2 नवंबर को नाम वापसी, 6 नवंबर को मतदान श्री राम सेवक सभा में सुबह 11:00 से 2:00 बजे तक कराए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि मतदान के बाद 3:00 बजे से मतगणना शुरू कराई जाएगी। आज शनिवार को पहले दिन 15 नामांकन फार्म की बिक्री हुई है। यह चुनाव 3 वर्ष के लिए मान्य होंगे। साह के अलावा चुनाव अधिकारी में भुवन बिष्ट, डॉ ललित तिवारी व हरीश राणा शामिल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल