Connect with us

नैनीताल

बाल दिवस की पूर्व संध्या पर लेक लिक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

नैनीताल। नगर की सामाजिक संस्था लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा बाल दिवस की पूर्व संध्या पर फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

लेक सिटी वेलफेयर क्लब की अध्यक्ष रानी साह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई,बैठक में तय किया गया कि बाल दिवस की पूर्व संध्या पर क्लब द्वारा 13 नवंबर को 11 बजे से सी आर एस टी इण्टर कॉलेज में फैंसी ड्रेस शो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

अध्यक्ष रानी साह ने बताया कि इसके लिए कविता त्रिपाठी को सयोजक दीपा रौतेला व दीपा पाण्डेय को सह संयोजक बनाया गया है कार्यक्रम सयोजक कविता त्रिपाठी ने बताया की इस बार यह प्रतियोगिता पूर्व सभासद स्व.डॉ सुषमा साह की स्मृति में आयोजित की जा रही है नैनीताल बैंक इस प्रतियोगिता का प्रायोजक है प्रतियोगिता में दो वर्ग रखे गए है पहला 3 वर्ष से 6 वर्ष दूसरा 7 वर्ष से 10 वर्ष रखा गया है प्रतियोगिता मैं 50 रुपये प्रवेश शुल्क रखा गया है प्रतियोगिता को लेकर नगर में बचचो मैं विशेष उत्साह है प्रतियोगिता में काफी आकर्षक पुरुस्कार रखे गए है जो भी प्रतिभागी इसमे भाग लेने के इछुक है वो 6396179410 ,8941941261 में संपर्क कर सकते है। कार्यक्रम की के सफल संचालन में सचिव दीपिका बिनवाल ,प्रेमा अधिकारी, सोनू साह, दीपा रौतेला, हेमा भट्ट, गीता साह, जीवंती भट्ट, प्रगति जैन, मीनू बुडलाकोटी,सीमा सेठ,सीमा ढेला,मधुमिता, प्रभा नैथानी, रेखा जोशी, मीनाक्षी कीर्ति, पल्ल्वी गहतोड़ी, नलनी नेगी,उर्मी बिष्ट,कविता गंगोला, विनीता पाण्डे,आभा साह,ज्योति धौंधियाल, ज्योति वर्मा, लीला जोशी, नीरू साह,रेखा पंत,अमिता साह, संगीता श्रीवास्तव आदि सदस्य उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल