Connect with us

नैनीताल

भवाली में नन्हे मुन्ने बच्चों ने दिया गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग करने का सन्देश,पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा के नेतृत्व में “स्वच्छता का उपहार” कार्यक्रम का आयोजन

भवाली।नगर पालिका परिषद, भवाली ने शासन व जिला प्रशासन के निर्देशों पर कूड़े का सोर्स पर सेग्रिगेशन किए जाने हेतु “स्वच्छता का उपहार” जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा व अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार की अगुवाई में नगर डी वी टो स्कूल भवाली से शुरू किया गया। इस अवसर स्कूल परिवार,स्कूली बच्चों व इस पास क्षेत्र की जनता को सोर्स पर ही कूड़े को सेग्रिगेशन (गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग) करने हेतु जागरूकता किया गया। जिसमे स्कूल के टीचर , बच्चो व स्कूल के आस पास क्षेत्र के घरों में रहने वाले लोगों इस अवसर पर स्वच्छ भारत नगर पालिका नोडल गोरव नेगी,पर्यावरण हेड शिशुपाल वाल्मिकी,राकेश वाल्मिकी व पर्यावरण मित्रों सहित सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल