Connect with us

नैनीताल

भवाली बाजार में लगभग 42 लाख की लागत से बन रहे स्व जसूली देवी शौक्याणी म्यूजियम का पूर्व चीफ सेकट्री एन एस नपचयाल स्थलीय निरीक्षण किया।

भवाली।पूर्व चीफ सेकट्री एन एस नपचयाल ने भवाली नगर बाजार में लगभग 42 लाख की लागत से बन रहे स्व जसूली देवी शौक्याणी म्यूजियम का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर उन्होंने बताया कि भवाली नगर की ये धर्मशाला काफी प्रचीन है।धारचूला दारमा की दानवीर महिला स्व जसूली देवी शोक्याणी के द्वारा काठगोदाम से लेकर कैलाश मानसरोवर मार्ग व बद्रीनाथ मार्ग में भी यात्रियों के ठहरने के लिए अनेकों धर्मशालाएं बनाती इसी कड़ी में उनके द्वारा भवाली नगर के मुख्य बाजार में भी ये धर्मशाला बनायी गरी थी जिसे धरोहर के रूप में जिसका म्यूजीयम के रूप में जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जो धरोहर के साथ ही भवाली नगर के लिए पर्यटकों के आकर्षण का भी केन्द बनेगा। साथ ही उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री ने मानस सर्किट परियोजना जो कैलाश मानसरोवर का मार्ग है उसकी प्रचीन धरोहरों / मंदिरों के जीर्णोद्धार की परियोजना चलायी है। जिसमें दानवीर महिला जसूली देवी के बनाये गये सभी धर्मशालाओं को भी शामिल किया गया है और भविष्य में भवाली नगर के इस धर्मशाला म्यूजीयम को ओर अधिक धन की जरूरत महसूस हुई तो इस योजना से भी वो इसके लिए मांग कर सकते हैं।इस दोरान धर्मशाला का संचालन कर रहे भवाली नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने इस जनहित के कार्य को आगे बढ़ाने के पालिका स्तर पर किते जा रहे सभी प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया की मुख्य बाजार की ये धर्मशाला भवन आकर्षक म्यूजीयम के रूप में विकसीत होकर धरोहर के साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में नगर के मुख्य पहचान बनेगी। इससे पूर्व पूर्व चीफ सेक्रेट्री श्री नपचयाल का भवाली पहुंचने पर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ,ईओ संजय कुमार,भाजपा मंडल महामंत्री पवन भाकुनी,टैंक्सी यूनियन अध्यक्ष नीरज अधिकारी ,सामाजिक कार्यकर्ता कंचन साह,प्रकाश पांडे व कार्यदायी संस्था कुमाऊ मंडल विकास निगम के लोगों ने स्वागत किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल