Connect with us

नैनीताल

नैनीताल के पंत पार्क से आज हटेंगे अवैध फड खोके, हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन व पालिका हरकत में

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के पंत पार्क क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध फाड़ो को लेकर जिला प्रशासन पालिका प्रशासन सख्त हो चला है। रविवार को एसडीएम राहुल साह और तहसीलदार नवाजिश खालिक के तत्वधान में पंत पार्क से लेकर गुरुद्वारे तक अवैध रूप से संचालित हो रहे फड़ कारोबारियों को तत्काल अपने फड़ हटाने की चेतावनी दी। इस दौरान प्रशासन की टीम ने फड़ व्यवसाईयो के लाइसेंस भी चेक किए। इस दौरान नगरपालिका की टीम ने क्षेत्र में मुनादी कार बिना अनुमति के फड़ ना लगाने के निर्देश दिए हैं। आपको बताते चलें कि एक जनहित याचिका में सुनवाई करते हुए पूर्व में हाईकोर्ट की खंडपीठ ने पंत पार्क क्षेत्र से अवैध फड़ हटाने के आदेश दिए थे। और नगर पालिका को निर्देश दिए थे कि नैनीताल के स्थाई लोगों को चिन्हित करते हुए वैध लोगों को लाइसेंस आवंटित करें। इसके बाद नगरपालिका की टीम ने 121 लोगों को चिन्हित कर पंत पार्क क्षेत्र में फड़ लगाने की अनुमति दी। लेकिन इन 121 लोगों की आड़ में करीब 500 से अधिक फड़ पंत पार्क से लेकर गुरुद्वारे तक संचालित हो रहे हैं। हाईकोर्ट के आदेश का पालन ना होता देख अधिवक्ता नितिन कार्की ने बीते दिनों अवमानना याचिका दायर की थी। मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने डीएम और नगर पालिका को मामले में जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं। जिस क्रम में आज प्रशासन की सयुक्त टीम क्षेत्र में अवैध रूप से फल फूल रहे फड़ कारोबार पर करवाई कर रहा है। इस दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, शिवराज नेगी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल