Connect with us

नैनीताल

विधायक सरिता आर्य ने सिरोड़ी व भवाली गांव में विभिन्न विकास कार्यो के लिये करी 7 लाख रुपये घोषणा की ।

 

भवाली गांव में छात्र छत्राओं ने हाथो में तख्ती ले विधायक से करी मोबाइल नेटवर्क लगाने की मांग।

भवाली। विधायक सरिता आर्य ने रविवार को सिरोड़ी व भवाली गांव का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यो के लिये 7 लाख रूपये की घोषणा करी।इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के सामने सड़क मार्ग दुरुस्तीकरण नेटवर्क समेत विभिन्न समस्याओं का पुलिंदा सौपा इससे पहले विधायक ने सड़क मार्ग में आपदा से हुवे नुकसान का निरीक्षण किया कहा कि मुख्यमंत्री ने हर विधानसभा से प्रस्ताव मांगे है जिसमे वह इस सड़क को रखेंगी विधायक ने सिरोड़ी गांव में प्रतीक्षालय के लिये दो लाख सहित भवाली गांव के लिंक मार्ग के चौड़ीकरण के लिये पांच लाख रुपये की घोषणा करी वही गांव में चली आ रही मोबाइल नेटवर्क समस्या को जल्द दूर करने की बात भी कहीप
इस दौरान मण्डल अध्य्क्ष रमेश सुयविधायक सरिता आर्य ने सिरोड़ी व भवाली गांव में विभिन्न विकास कार्यो के लिये करी 7 लाख रुपये की घोषणा।

भवाली। विधायक सरिता आर्य ने रविवार को सिरोड़ी व भवाली गांव का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यो के लिये 7 लाख रूपये की घोषणा करी।इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के सामने सड़क मार्ग दुरुस्तीकरण नेटवर्क समेत विभिन्न समस्याओं का पुलिंदा सौपा इससे पहले विधायक ने सड़क मार्ग में आपदा से हुवे नुकसान का निरीक्षण किया कहा कि मुख्यमंत्री ने हर विधानसभा से प्रस्ताव मांगे है जिसमे वह इस सड़क को रखेंगी विधायक ने सिरोड़ी गांव में प्रतीक्षालय के लिये दो लाख सहित भवाली गांव के लिंक मार्ग के चौड़ीकरण के लिये पांच लाख रुपये की घोषणा करी वही गांव में चली आ रही मोबाइल नेटवर्क समस्या को लेकर विधायक से शिकायत करी कहा कि नेटवर्क नही होने की वजह से उन्हें पड़ाई में बेहद परेशानी होती है। विधायक ने बच्चो से नेटवर्क समस्या जल्द दूर करने की बात भी कही। इस दौरान मण्डल अध्य्क्ष रमेश सुयाल ग्राम प्रधान सिरोड़ी नीमा बिष्ट ग्राम प्रधान भवाली गांव ज्योति बिष्ट भावना मेहरा खीम सिंह बिष्ट घनश्याम सिंह बिष्ट बालम मेहरा राजेन्द्र पाठक दिनेश बिष्ट यशवंत सिंह शिवांशु जोशी नीरज अधिकारी करन चिलवाल वीरू मेहरा गीता बिष्ट मीना बिष्ट कंचन बिष्ट ममता बिष्ट इंद्रा बिष्ट रेन मेहरा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।ाल ग्राम प्रधान सिरोड़ी नीमा बिष्ट ग्राम प्रधान भवाली गांव ज्योति बिष्ट भावना मेहरा खीम सिंह बिष्ट घनश्याम सिंह बिष्ट बालम मेहरा राजेन्द्र पाठक दिनेश बिष्ट यशवंत सिंह शिवांशु जोशी प्रकाश आर्य नीरज अधिकारी करन चिलवहाल वीरू मेहरा भुवन आर्य गीता बिष्ट मीना बिष्ट कंचन बिष्ट ममता बिष्ट इंद्रा बिष्ट रेन मेहरा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

फोटो- नेटवर्क नही आने पर विधायक सरिता आर्य से अपने गांव में टावर लगाने की मांग करते छात्र छात्राये।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल