Connect with us

नैनीताल

नैनीताल जिला बार के अधिवक्ताओ ने अपना बैंड व कोट उतारकर जताया शोक, जिला न्यायालय से महत्वपूर्ण न्यायिक कोर्ट को हल्द्वानी शिफ्ट करने को लेकर आक्रोश 

नैनीताल। जिला मुख्यालय से न्यायिक कोर्ट के हल्द्वानी स्थानांतरण होने पर जिला बार नैनीताल के अधिवक्ताओ ने शुक्रवार को अपना बैंड व कोट उतारकर शोक जताया दरअसल जिला न्यायालय से पी सी एक्ट मामलो की सुनवाई कर रही कोर्ट का हल्द्वानी स्थानांतरण कर दिया गया है जिसको लेकर अधिवक्ताओ ने शोक प्रदर्शित किया उनका कहना है कि नैनीताल मुख्यालय से एक-एक कर धीरे-धीरे कोर्टो को हल्द्वानी भेजा जा रहा है जिस वजह से उन्हें शोक सभा को बाध्य होना पड़ा कहा कि यदि इसी तरह नैनीताल से कोर्ट्स का स्थानांतरण मैदान में किया जाता रहा तो पहाड़ी राज्य के विकास की मूल अवधारणा कभी सफल नही हो पायेगी व यह पहाड़ पर चोट करने सरीखा होगा।वही अधिवक्ताओ मामले में राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा है।कहा कि आने वाली 19 अक्टूबर को जिला बार द्वारा एक बड़ी बैठक आयोजित की गयी है जिसपर सभी अधिवक्ताओ से राय लेकर आगे कठोर कदम उठाया जायेगा।

इस दौरान अध्य्क्ष नीरज साह सचिव दीपक रुबाली वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सुयाल मनीष मोहन जोशी ज्योति प्रकाश अरुण बिष्ट राजेन्द्र पाठक मनीष कांडपाल उमेश कांडपाल किरन आर्य राजेश त्रिपाठी गंगा गंगा सिंह बोरा ओंकार गोस्वामी अखिल साह भानु प्रताप मौनी देवेंद्र मुनगली राजेश चंदोला पुलक अग्रवाल सुशील शर्मा नवीन पंत राम सिंह रौतेला कैलाश बलूटिया रवि आर्य संजय कुमार हरीश भट्ट दयाकिशन पोखरिया मुकेश कुमार पंकज कुमार राजेन्द्र परगाई सुभाष जोशी प्रमोद बहुगुणा मो खुर्शीद गौरव भट्ट रोहित कुमार संतोष आगरी गौरव भट्ट निर्मल आर्य सैफ अली धीरेन्द्र सिजवाली मो अनीस प्रीति साह पूजा साह कमला अधिकारी सरिता बिष्ट कविता जोशी जया आर्य अलीजा अली सरिता बिष्ट गौतम कुमार आदि मौजूद रहे संचालन सचिव दीपक रुबाली ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल