Connect with us

नैनीताल

नैनीताल में सुबह सुबह गहरी खाई में गिरा एक आदमी, फायर फाइटर व एसडीआरफ के जवानों ने खाई से निकाल बचाई जान

नैनीताल।आज सुबह लगभग 07:25 बजे फायर स्टेशन नैनीताल कंट्रोल रूम को सूचना मिली की हल्द्वानी रोड़ पर कोई व्यक्ति खाई मे गिर गया है | शीघ्र ही फायर सर्विस रेस्क्यू यूनिट घटना स्थल पर पहुँची तो देखा की एक व्यक्ति हल्द्वानी रोड़, तीन मूर्ति के पास खाई मे गिरा था | बिना देरी करते हुए फायर फाइटर्स व एस0डी0आर0एफ0 के जवान बमुश्किल खाई तक पहुंचे तथा घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर/रोप के सहारे कड़ी मशक्कत कर सड़क तक लाकर अस्पताल पहुँचाया, जिससे घायल व्यक्ति पारस पंत को समय पर राहत/उपचार मिलने से उनके जीवन को बचाया,अग्निशमन बचाव दल का विवरण Lfm- मखन सिंह, राजेंद्र सिंह,Fm- मोहम्मद उमर, मोहम्मद सलीम, मनोज कुमार, शैलेन्द्र सिंह आदि शामिल थे |

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल