Connect with us

नैनीताल

भीमताल में खेल महाकुम्भ का शुभारंम,विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

भीमताल। खेल महाकुंभ के तहत भीमताल स्थित मिनी स्टेडियम में न्याय पंचायत सांगुड़ीगांव क्षेत्र की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा नेत्री भावना मेहरा द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता में बालक वर्ग की बालीवाल में हरमन माइनर, चाफी व ग्रीन माउंट ग्लोबल स्कूल ने प्रथम, बालिका वर्ग में सूर्यागांव ने प्रथम, बालक खो-खो में केंद्रीय स्कूल व सरस्वती पब्लिक स्कूल ने प्रथम व द्वितीय, बालिका में सरस्वती पब्लिक स्कूल व केंद्रीय स्कूल ने प्रथम व द्वितीय रहे। वही बालिका वर्ग में कबड्डी में विश्वकूलम स्कूल मेहरागांव, जीजीआईसी भवाली व माउंट एलवरन भीमताल अव्वल रहें। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार ने किया। यहां क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कीर्ति वर्मा आदि मौजूद रहे। उधर बानना न्याय पंचायत की पिनौरो में बानना की टीम ने बालीवाल में अव्वल रहा। यहां प्रधानाचार्य बीसी कांडपाल,भैरव दत्त व ईश्वरी दत्त आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल