Connect with us

नैनीताल

पंचयात स्तरीय खेल महाकुम्भ 2022 की अहम बैठक रा ई का नौकुचियाताल में सम्पन्न

नैनीताल। राजकीय इंटर कॉलेज नौकुचियाताल में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ 2022 की अण्डर 14 व अण्डर 17 आयु वर्ग की आगामी 13 व 14अक्टूवर 2022 को होने वाली प्रतियोगिता के सम्बंध में एक आवश्यक बैठक का आयोजन संयोजक विधालय के प्रधानाचार्य गोपाल स्वरूप कोहली की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें अण्डर 14 आयु वर्ग में कबड्डी, खो -खो,वालीबाल 60 मीटर और 600 मीटर दौड़ लम्बी कूद, ऊंची कूद,गोला फेंक, चक्का फेंक और अण्डर 17 में कबड्डी,खो -खो ,वालीबाल ,100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर 1500 मीटर 3000 मीटर , दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद,गोला फेंक, चक्का फेंक,भाला फेंक,100*4 रिले दौड़ की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इस बार एक प्रतिभागी एक टीम खेल व दो व्यक्तिगत खेल में भाग ले सकता है। इस मौके पर बैठक में संकुल प्रभारी सुरेश सुयाल, ललिता प्रसाद जोशी,आर के पाल, राकेश वर्मा राजेंद्र भंडारी, राहुल सिंह, कविता रानी,देविना सिंह , ललिता पंचपाल,कला पन्त,दीपा भट्ट, रमेश जोशी ,हयात रौतेला, शंकर नाथ, हंसा जोशी, भगवती जोशी,भानू रैक्वाल, पूरन जोशी, डी आर कोहली, कैलाश आगरकोटी, सहित अन्य शिक्षक कर्मचारी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल