Connect with us

नैनीताल

नैनीताल हल्द्वानी रोड पर पहाड़ी दरकने से स्कूटी सवार चपेट में आकर हुआ चोटिल, घंटो यातायात रहा बाधित

नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोगांव के पास आने पहाड़ी दरकने से पत्थरो का मलबा सड़क पर आ गिरा जिसकी चपेट में एक स्कूटी संख्या UKO4Y- 7102 आकर क्षतिग्रस्त हो गई। व स्कूटी सवार चोटिल हो गया साथ ही एक कार बाल बाल बच गयी।

बता दें स्कूटी सवार नैनीताल में मॉल रोड स्थित पर्यटन कार्यालय में कार्यरत पीआरडी जवान हरबोला को इस दौरान कमर व पैर आदि में चोटें आयीं। सुबह का समय होने के कारण हल्द्वानी – नैनीताल तथा पहाड़ों की ओर आने-जाने वाले कर्मचारी व पुलिस के जवान आदि इस दौरान मौके पर काफी देर फंस गए। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने जानकारी लेकर जेसीबी को मौके पर भिजवाया। व मार्ग से मलवा हटाकर यातायात सुचारु किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल