Connect with us

नैनीताल

सफलता:नैनीताल से चोरी अल्टो कार चोरो समेत खटीमा से बरामद, सीओ सीटी विभा दीक्षित ने पत्रकार वार्ता कर किया चोरी का खुलासा

नैनीताल।सरोवर नगरी  के स्नोव्यू क्षेत्र से गायब हुई अल्टो कार पुलिस ने मय चोरो खटीमा से बरामद की। सिओ सिटी विभा दीक्षित ने किया चोरी का खुलासा।

6 अक्टूबर को गणेश प्रसाद पुत्र नन्दन प्रसाद निवासी स्नोव्यू मल्लीताल ने
कोतवाली मे अपनी आल्टो कार संख्या UK04 TA 8891के राधा चिल्ड्रन स्कूल के पास से चोरी हो जाने की शिकायत मल्लीताल कोतवाली में दर्ज़ कराई थी,जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा खोजबीन की क्षेत्र के cctv खंगाले गए जिस पर सफलता पाते हुये कोतवाली पुलिस ने दो अभियुक्तों साथ चोरी की गयी अल्टो कार खटीमा से बरामद कर ली हैं।
सीओ सिटी विभा दीक्षित ने बताया की हितेश शाही पुत्र किशन सिंह शाही निवासी आत्मा काटेज स्नो व्यू मल्लीताल नैनीताल उम्र 24 वर्ष व अफसर अली, पुत्र मो. अली निवासी इस्लानगर वार्ड नम्बर
102 नई बस्ती खटीमा ऊधम सिंह नगर 32 वर्ष दोनों आरोपियों
से चोरी किया गया वाहन संख्या संख्या UKD4 TA 8891 आल्टो कार को झनकट, खटीमा,ऊधम सिंह नगर से बरामद किया गया हैं
गिरफ्तारी टीम में उ.नि. अविनाश मोर्य
क.शाहिद अली,क.विरेन्द्र कुमार गोले
शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल