Connect with us

नैनीताल

नैनीताल में फार्मेस्टिटो का काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन,

नैनीताल।डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा नैनीताल के अन्तर्गत बी०डी० पा० जिला चिकित्सालय नैनीताल में आंदोलन के प्रथम चरण अनुसार समस्त फार्मासिस्टों व चीफ फार्मासिस्टों द्वारा बाह में काला फीता बाँधकर रोष व्यक्त किया गया,
डि०फा० ए० नैनीताल के जिला प्रवक्ता डा. दिनेश चन्द्र पांडे ने बताया कि प्रथम चरण में दिनांक 03 अक्टूबर से दि 08 अक्टूबर तक सभी फार्मासिस्ट बाँह में काला फीता बांधकर विरोध दर्ज करायेगें, उसके बाद 10 अक्टूबर से स्वास्थ्य महानिदेशालय देहरादून में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा, जिसमें सभी जनपदों के फार्मासिस्ट शामिल होगें,
पान्डे ने एसोसिएशन की मुख्य मांगे ये बताई कि 1) IPHS मानक में संशोधन किया जाए,अनि आस्थगित (Abeyance) रखे गए 63 पदों को क्रियावित किया जाये,कोविड -19 में कार्य करने हेतु पूर्व घोषणा अनुरूप प्रोत्साहन राशि यथाशीघ्र दी जाए।
विरोध करने वालों में एम एल चुनरा, एम आर आर्या, गोविन्द प्रसाद,डी० एस० गंगोला, हिमांगनी पान्डे,चन्दन खनायत व दिनेश चन्द्र पान्डे, आई के जोशी आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल