Connect with us

नैनीताल

नैनीताल में युवाओं की हुंकार, उत्तराखंड सरकार के खिलाफ सैकड़ो युवाओं का सड़क पर जबरदस्त प्रदर्शन

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में उत्तराखंड में हुए यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले के विरोध में शनिवार को नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों युवाओं,छात्रों व जनप्रतिनिधियों ने नगर के मल्लीताल पंत पार्क में एकत्र होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया,तथा कोई बताए इन सोई सरकारों को जगाए कैसे,इन घोटालों के दानवों से खुद को बचाए कैसे आदि नारे लगाए गए। घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर तल्लीताल गांधी पार्क तक रैली निकाली गई।

तल्लीताल गांधी पार्क में अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को सख्त सजा की मांग करते हुए मृतक आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया।

यात्रा संयोजक सूरज पांडे ने बताया कि उत्तराखंड बनने के बाद से प्रदेश में हुए भर्ती घोटाले को लेकर युवाओं में भारी रोष है।

युवाओं की मांग।
यूकेएसएसएससी व यूकेपीएससी सचिवालय व अन्य भर्तियों तथा परीक्षाओं में हुए भृष्टाचार की सीबीआई जांच हो।तथा सभी परीक्षाओं को रद्द कर पुनः परीक्षाएं आयोजित की जाए और नई भर्तियों की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी की जाए।

कार्यक्रम में पहूंचे पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि पूरे प्रदेश में बेरोजगार युवा सड़को पर धरना प्रदर्शन कर रहे है।लेकिन सरकार उनकी पीड़ा समझने के बजाय यूकेएसएससी भर्ती घोटाले में असल दोषियों को बचाने का कार्य कर रही है।इसलिए अब प्रदेश के लाखों की संख्या में युवा घोटाले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे है। साथ ही उन्होंने यमकेश्वर में अंकिता हत्याकांड की निंदा करते हुए कहा कि दोषी चाहे कोई भी हो उनको इस घिनोने कृत्य की कठोर सजा मिलनी चाहिए तभी मृतका की आत्मा को शांति मिलेगी।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, भीमताल नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र चनौतियां,त्रिभुवन फर्त्याल,जेस्ट ब्लॉक प्रमुख हिमांश पांडे,सूरज कुमार,रुचिर साह, शुभम बिष्ट,शिभम बजाज,जीनु पांडे,योगेंद्र,पायल,कृतिका,सुनैना, जिया,संजय कुमार,कामना,रेखा,जया,सोनिया,दिया शैलेश सिंह सुनील मेहरा जीनू पांडे रविंद्र राठौर युगल त्रिपाठी योगेश उपाध्याय विशाल पांडे रोशनी जिया सूरज पागती शेरवनी आयुष मोहित बिष्ट कमलावती दीप्ति वी कै भट सहित सैकड़ों की तादात में युवा युवती उपस्थिति थी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल