Connect with us

नैनीताल

स्कूल गेम्स ऑफ फेडरेशन के अंतर्गत भीमताल ब्लॉक स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन नौकुचियाताल में सम्पन्न

नौकुचियाताल।स्कूल गेम्स ऑफ फेडरेशन के अंतर्गत भीमताल का ब्लॉक स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज नौकुचियाताल में आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक के अनेक विद्यालय में प्रतिभाग किया जिसमें प्रमुख रूप से लीलावती पंत इंटर कॉलेज भीमताल, जी बी पंत इंटर कॉलेज भवाली, राजकीय इंटर कॉलेज नौकुचियाताल,राजकीय इंटर कॉलेज दोगड़ा, राजकीय इंटर कॉलेज चा़ंफी ,रा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीबाग, आदि ने प्रतिभाग किया । सर्व प्रथम प्रभारी प्रधानाचार्य श्री डी आर कोहली जी द्वारा सभी स्कूलों से आई टीमों व टीम प्रभारियों का स्वागत किया और खेल को खेल भावना से खेलने पर बल दिया बारिश के कारण थोड़ा खेल विलम्ब से शुरू हुआ सभी टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया ।अण्डर 19 लीलावती पंत इंटर कॉलेज, अण्डर 17 राजकीय इंटर कालेज दोगडा विजेता दोनों में राजकीय इंटर कॉलेज नौकुचियाताल उपविजेता रहा । अण्डर 14 मे नौकुचियाताल विजेता रही उक्त प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में ब्लॉक खेल समन्वयक अजय कुमार, पूरन जोशी, मनोज बनकोटी , प्रकाश चन्द्र, कैलाश आगरकोटी, अमित खर्कवाल, व्यायाम शिक्षकों के अलावा लेखा कार्य में लगे प्रदीप सनवाल,प्रदीप जोशी,एल पी जोशी,राजेंद्र भंडारी ,हयात रौतेला ,राहुल सिंह, कविता रानी, रमेश जोशी, ललिता पंचपाल ,राकेश वर्मा ,दीपाभट्ट ,कला पंत ,आर के पाल , आदि उपस्थित रहे । संचालन पी के जोशी ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल