Connect with us

नैनीताल

नैनीताल के डीएसबी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन,

नैनीताल। सरोवर नगरी के डीएसबी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। 24सितंबर 2022को राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी एस बी परिसर नैनीताल के वाणिज्य विभाग के हॉल में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का संचालन डॉ.विजय कुमार समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ.विजय कुमार द्वारा नए पंजीकृत स्वयं सेवियों तथा पुराने पंजीकृत स्वयं सेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस की बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए एन एस एस के इतिहास पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थी जीवन में इसकी उपयोगिता एवम महत्व के विषय में बताया ,उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा इसके महत्व को देखते हुए , एन एस एस को वोकेशनल कोर्स के रूप में भी लागू किए गया है ,जिससे विद्यार्थियों को दो तरफा फायदा होगा एक तरफ विद्यार्थियों को बी एवम सी प्रमाण पत्र प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध होगा साथ ही वोकेशनल कोर्स के क्रेडिट भी अर्जित करने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.ललित मोहन ने सभी स्वयं सेवकों को मोटिवेशनल व्याख्यान दिया ,उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिक्षा के साथ साथ समाज की सेवा करने की भावना को जाग्रत करती है,स्वच्छता तथा जागरूकता के लिए अभिप्रेरित करने के साथ विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास में सहायक है यहां अलग अलग विषयों के विद्यार्थियों के संगम का माध्यम है, गोद लिए गांव की सेवा करना तथा परिसर में शालीनता,संयम एवम स्वच्छता का गुण सीखने का माध्यम है।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवम भूगर्भ विज्ञान के शोध छात्र श्री अभिषेक मेहरा ने स्वयं सेवियों को संबोधित करते हुए एन एस एस डे की बधाई एवम शुभकामनाएं दी,उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना तथा एन सी सी विद्यार्थियों में शिष्टाचार, व्यवहार ,आचरण तथा संयमित रहने के गुणों का विकास करने में सहायक है। कार्यक्रम में स्वयं सेवकों ने बढ़चढ़ प्रतिभाग किया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास तथा विशेषताओं पर प्रकाश डाला।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल