Connect with us

नैनीताल

नैनीताल में देर शाम तेज़ रफ़्तार बाइक सवार ने मॉल रोड पर राहगीर को मारी जबरदस्त टक्कर, दोनों घायल में से एक हल्द्वानी रेफर

नैनीताल। नगर के तल्लीताल माल पर रोड पर तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने पैदल चल रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए,दोनों घायलों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से मो.अनस को हल्द्वानी रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार मालरोड पर शाम को तल्लीताल से तेज रफ्तार में आ रही मो.अनस की यामाहा R15 मोटर साइकिल संख्या U Kp.04 A H.1526 ने माल रोड तल्लीताल पर पैदल चल रहे सात नंबर निवासी धीरेंद्र कुमार को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे धीरेंद्र सर के बल माल रोड पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया । टक्कर मारने के बाद मो.अनस भी मोटर साइकिल के साथ रगड़ता हुआ दूर तक गया, जिससे उसके भी गंभीर चोटें आई है।। सूचना पर चीता पुलिस के अमित गहलोत मौके पर पहुंचे दोनों घायलों को निजी वाहन से मल्लीताल  बी.डी.पाण्डे अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने धीरेंद्र को तो सिर में टांके लगाकर घर भेज दिया लेकिन मो.अनस की हालत को गंभीरता को देखते हुए उसे हल्द्वानी हायर सेंटर रैफर कर दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल