Connect with us

नैनीताल

नैनीताल में जिला स्तरीय टाईक्वांडो खिलाड़ियों का चयन, विधायक सरिता आर्य रहीं प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि।

नैनीताल।सरोवर नगरीमें जिला स्तरीय भीमताल विकास खंड विद्यालयों की टाइक्वांडो टीमों का चयन डीएसए सभागार में किया गया।जिसके दौरान जूनियर बालकों के 21-23 किलो भार वर्ग में सौरभ आर्या, 25-27 भार वर्ग में दीपेश सिंह, 27-29 भार वर्ग में हिमांशु चंद्रा, 32-35 भार वर्ग में कुमार, 35-38 भार वर्ग में हर्षित कुमार, 38-40 भार वर्ग में दिव्यांश कुमार एवं 40-50 भार वर्ग में मंयक बिष्ट, जूनियर बालक वर्ग में 45 48 भार वर्ग में तनुज नेगी, 48-51 भार वर्ग में नमन कुमार, सीनियर बालक की 45- 48 भार वर्ग में सूरज जीना, सब जूनियर बालिका के 22-25 भार वर्ग में पलक, 29-32 भार वर्ग में साक्षी आर्या, 32-35 भार वर्ग में वैष्णवी व 41-47 किग्रा भार वर्ग में कामाक्षी रावत, जूनियर बालिकाओं के 35-38 भार वर्ग में प्रीति आर्या, 38-42 भार वर्ग में अनुष्का आर्य 42 44 भार वर्ग में दिव्या आर्या, 44-46 भार वर्ग में नीमा आर्या, 46-49 भार वर्ग में प्रियंका सिंह, 49-52 भार वर्ग में कोमल पानू तथा सीनियर बालिका वर्ग में 44-46 भार वर्ग में शिवानी आर्या, 46-49 भार वर्ग में बीना बसेड़ा का चयन जिले की टीम में किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य ने सभी बच्चों को सम्मानित किया तथा अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विधायक ने मलेशिया में टाइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले नगर के मनीष मंडल को भी सम्मानित किया l

जिला स्तरीय टाइक्वांडो प्रतियोगिता मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर के संयोजन में आयोजित की गई। जिसमें नारायण दत्त पांडे ,ज्योति दुर्गापाल, गोविंद प्रसाद ,अजय कुमार ने बच्चों का चयन किया।
इस दौरान कार्यक्रम की संयोजक प्रधानाचार्य नीता व्यास ,अजय कुमार ,कैलाश डालाकोटी , कृतिका सनवाल मीना बिष्ट आदि मौजूद थे l कार्यक्रम का संचालन ब्लाक खेल समन्वयक अजय कुमार ने किया l

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल