Connect with us

नैनीताल

नैनीताल में चेहल्लुम पर ढ़ोल नगाड़ो के साथ मोहर्रम कमेटी ने निकले ताज़िये

नैनीताल सरोवर नगरी में मोहर्रम कमेटी के तत्वधान में रविवार को चेहल्लुम के अवसर पर दोपहर 12 बजे से ताजिया जुलूस मल्लीताल क्षेत्र निक चर्च कंपाउंड,रुकुट कंपाउंड,वेलड्राप कंपाउंड,रायल कंपाउंड,मेट्रोपोल कंपाउंड , द्वारा बनाए गए ताजियों को ढोल नगाड़ा व ताशे,फतेह निशान आखाडा के साथ जुलूस बड़ा बाजार में निकाला गया।

शहर में निकाले गए जलूस मे जायरीनो ने हिस्सा लिया। तत्पश्चात जुलूस सुखाताल स्थित कर्बला में सुपुर्द ए खाक किया जायेगा । इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष नाजिम बक्स,महासचिव समीर अली,मोहम्मद कासिम,उपाध्यक्ष तस्लीम बक्स,कोषाध्यक्ष मोहम्मद अजीम,अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल जमील,अब्दुल अजीज,अब्दुल हसीन नियाज कमेटी याद कॉमेडी से मोहम्मद नसीम,अब्दुल बासित,मोइन अहमद ताजिय दार सरफराज अहमद,रिहाना यकजान,सउद बक्स,मोहम्मद कासिम,इमामबाड़े से मोहम्मद शाहिद,कमेटी के मेंबर शानअहमद,शाहनवाज खान फहीम अहमद,नगर पालिका सभासद गजाला कमाल,नुमान , फिरोज खान,महबूबउल हसन,नजिम अहमद,समीउल्लाह,पूर्व कमेटी अध्यक्ष समीर अहमद,मुजाहिद बक्स,मु शाहिद,अबरार अहमद,कासीफ जाफरी , अलीम खान, इकराम हुसैन,कामरान,राशिद अहमद,सलीम खान, सहित अन्य जायरीन मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल