Connect with us

नैनीताल

रंगमंच:नवनिर्मित ओपन एयर थिएटर में “लहरों के राजहंस” नाटक की पत्रकारिता विभाग (डीएसबी) ने दी पहली शानदार प्रस्तुति

नवनिर्मित ओपन एयर थिएटर में हुई पहली प्रस्तुत

नैनीताल में नवनिर्मित बीएम शाह ओपन एयर थिएटर में चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात संपन्न हुए। मल्लीताल में इस थिएटर के निर्माण के बाद इसमें पहली बार सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक का आयोजन किया गया जिसका नगर के संस्कृतिकर्मियों, आम लोगों सहित पर्यटकों ने भी आनंद उठाया।
कुमाऊं विश्वाविद्यालय के डीएसबी परिसर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से नांदी थिएटर मुंबई और विक्टोरियस थिएटर, कल्चरल एंड फिल्म सोसायटी मुंबई तथा मंच नाट्य संस्था नैनीताल के सहयोग से रंगकर्मी संजय पंडित और बबीता विश्वकर्मा के निर्देशन में पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने विविध प्रस्तुतियां दीं। इनमें मक्खी और मकड़ी कहानी की प्रस्तुति तथा लहरों के राजहंस नाटक शामिल थे। नवनिर्मित थिएटर का गत 28 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उदघाटन कर लोकार्पण किया था।
यहां प्रस्तुत किये गये बेहतरीन कार्यक्रमों ने समां बांध दिया जिन्हें दर्शकों ने जमकर सराहा।
मंथन रस्तोगी, रजत जोशी, मानसी शर्मा और सौम्यता बिष्ट के सधे हुए अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पुनीत सिंह, योगिता तिवारी, राहुल मल्ल, आरती राजपूत, नवल आर्या, महेन्द्र कुमार, कृष्णा बिष्ट, रजत जोशी, लक्ष्मी मलारा, अनमोल आर्या ने भी बेहतरीन अभिनय किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान वरिष्ठ रंगकर्मियों राजेश आर्या, मदन मेहरा, कौशल शाह, मुकेश धसमाना, अजय पवार आदि ने भी आकर्षक प्रस्तुति दीं। विभोर तिवारी ने वार(युद्ध) कहानी का प्रस्तुतीकरण दिया।
पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. गिरीश रंजन तिवारी ने समारोह कार्यक्रम का उदघाटन करने के साथ रंगकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस थिएटर के निर्माण से नगर की समृद्ध नाट्य परंपरा और भी बेहतर होगी।
वरिष्ठ रंगकर्मी इदरीस मलिक और हरीश सिंह राणा बाबा ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि कार्यक्रम से जुड़े सभी कलाकार और आयोजक नवनिर्मित थिएटर में प्रथम प्रस्तुति देकर इतिहास में दर्ज हो गये हैं। वक्ताओं ने थिएटर के निर्माण में विशेष योगदान के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल की सराहना की।
कार्यक्रमों के दौरान विभाग से सहायक प्रो. पूनम बिष्ट, चंदन सहित मोहित सनवाल, मंजूर हुसैन, नासिर, रीतेश सागर, अभिषेक मेहरा, रुचिर साह, तारा चौधरी सहित नाट्य प्रेमी व संस्कृति कर्मी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल