Connect with us

नैनीताल

नैनीताल में माँ नंदा सुन्दा का डोला भ्रमण, विदाई के भावुक पल,हज़ारो लोग बने साक्षी, देखें वीडियो 👇

नैनीताल सरोवर नगरी की ऐतिहासिक धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा के तत्वावधान में आयोजित 120वें श्री मां नंदा देवी महोत्सव का नगर भ्रमण के साथ समापन हुआ व शाम को मां नंदा व सुनंदा की प्रतिमाएं ठंडी सड़क स्थित गोल्यू मंदिर के समीप नैनी झील में विसर्जित की।

श्री मां नंदा देवी महोत्सव का बुधवार को भव्य समापन हुआ, सुबह 6 बजे तथा 9 बजे मां नयना देवी मंदिर परिसर में देवी पूजन, देवी भोग तत्पश्चात ठीक अपराह्न 12 बजे मां नंदा सुनंदा की भव्य शोभा यात्रा नयना देवी मंदिर परिसर से निकाली गयी जो मस्जिद तिराहा, कोतवाली, शारदा संघ, नगर पालिका, पंत पार्क से होते हुये लोअर माल रोड से तल्लीताल की ओर नगर भ्रमण को निकली, भ्रमण के दौरान छोलिया दल ढ़ोल दामाऊं की थात पर अग़वाई करते नजर आये, साथ की अखाडा दल ने हैरतअंगेज कतब दिखाकार भक्तो को आकर्षित किया
नगर में मां के डोले का शारदा संघ भवन, तल्लीताल क्रांति चौक
समेत कई स्थानों पर भक्तजनों ने मां की आरती उतारकर मां के भजन कीर्तन प्रस्तुत किए इसके साथ ही तल्लीताल में नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मारूति नंदन साह ने मां का पूजन किया वहीं वैष्णव देवी मंदिर तथा चीना बाबा मंदिर तथा श्री रामसेवक सभा प्रांगण में मां की आरती एवम पूजन हुआ।
डोला भ्रमण में भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा,इस दौरान उत्साहित
भक्तजनों ने पहाड़ी गीतों के साथ भजनो पर भी जमकर नृत्य कर
माहौल को भक्तिमय बनाया,शोभा
यात्रा के दौरान जगदीश बैंड, श्री कृष्ण बैंड तथा रामनगर का अखाड़ा दल
ने भी भक्तों का पूरा मनोरंजन किया।
साथ ही माल रोड में हिना ट्रैवल्स, चांदनी चौक, तल्लीताल रिक्शा स्टैंड, शिया समुदाय, तल्लीताल व्यापार मंडल, वैष्णों देवी मंदिर तथा नया बाजार में शोभा यात्रा में शामिल भक्तों के लिए जलपान व्यवस्था की गयी। साथ ही माल रोड में पंजाबी महासभा से भी प्रसाद वितरण किया
गया, जिसमें अध्यक्ष विक्रम स्याल प्रेम कुमार शर्मा, प्रीत पाल सिंह आहुजा, हरप्रीत सिंह, जन सम्पर्क अधिकारी राजीव गुप्ता,रमनजीत सिंह, गिरीश वर्मा, पवन कुमार उपाध्याय, सुमित खन्ना, अवतार सिंह,
जितिन जेठी, अमरप्रीत सिंह शामिल रहे।

शोभा यात्रा के दौरान राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह,उपाध्यक्ष मनोज जोशी,महासचिव जगदीश
बवाड़ी,उप सचिव विमल चौधरी,कोषाध्यक्ष विमल साह,प्रबंधक राजेंद्र बजेठा, मुकेश जोशी,हिमांशु जोशी,भीम सिंह कार्की,अशोक साह, हरीश राणा,चंद्रप्रकाश साह,राजेंद्र लाल साह, देवेंद्र लाल साह, कमलेश ढौढियाल,ललित साह,घनश्याम लाल साह, प्रो.ललित तिवारी, भुवन बिष्ट,गोधन सिंह बिष्ट, पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, भारती साह,सुमन साह,ईशा साह तारा राणा,विमल चौधरी दिग्विजय बिष्ट,तेज सिंह नेगी,मोहित साह,मारुति नंदन साह डीएल साह,राजेंद्र बजेठा आदि अनेको शामिल रहे, साथ ही विधायक सरिताआर्या,आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी डा.नीलेश आनंद भरणे, डीएम धीराज सिंह गर्बयाल,एसएसपी पंकज भट्ट , पूर्व सांसद बलराज पासी ने भी माँ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
शोभा यात्रा के सीधा प्रसारण में शर्मिष्ठा बिष्ट, आनंद सिंह बिष्ट,
कैलाश जोशी, पारस जोशी, ऋ चा सनवाल, संगीता बिष्ट तथा पूजा ने सुंदर भजन प्रस्तुत कि ए जबकि विधायक सरिता आर्य, प्रो अनिल कपूर, प्रो. एस. एस.
बागली, डॉ.आशीष तिवारी,डॉ. मोहित सनवाल, ओलंपियन राजेंद्र रावत तथा
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती ने अपने अनुभव साझा किए। संचालन महोत्सव प्रवक्ता प्रो. ललित तिवारी समेत उत्तराखंड राज्य गीत के लेखक हेमंत बिष्ट के अलावा नवीन पांडे व मीनाक्षी कीर्ति ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल