Connect with us

नैनीताल

दर्शन कर लौट रहे हल्द्वानी निवासी बुजुर्ग महिला व पुरुष को तेज़ रफ़्तार बाइक ने टक्कर मारकर किया चोटिल,

नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में मां नंदा सुनंदा के दर्शन कर घर लौट रहे बुजुर्ग महिला व पुरुष को एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुचाया । वहीं बाइक सवार को भी धर दबोचा।

जानकारी के अनुसार नंदा देवी महोत्सव में नैनीताल आये हल्द्वानी निवासी एक बुजुर्ग पुरुष व महिला मां के दर्शन कर घर की तरफ लौट रहे थे। तभी इस बीच तल्लीताल नेशनल होटल के पास बुलेट सवार युवक मोहित साह तेज रफ्तार से जा रहा था। इस बीच बाइक सवार ने राह चलते बुजुर्ग महिला व पुरुष को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों जमीन पर जा गिरे और गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद मौके पर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई। राहगीरो द्वारा तत्काल इसकी सूचना तल्लीताल पुलिस को दी। सूचना पर पहुचे चीता मोबाइल के अमित गहलोत ने मौके पर जाकर बाइक सवार युवक को पकड़ लिया और थाने ले आई। साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया ।

एसओ रोहिताश सिह सागर ने बताया कि बाइक सवार युवक द्वारा दोनो घायलो के इलाज का पूरा खर्चा देने की बात कही गई जिस पर दोनो पक्षो के बीच आपसी समझौते कर उन्हें घर भेज दिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल