Connect with us

नैनीताल

11 वीं नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन 21 किमी की दौड़ में नागा रेजिमेंट के जवान संजय तंवर प्रथम प्रवीण सिंह दूसरे व शिवा कुंडू तीसरे स्थान पर रहे

नैनीताल। सरोवर नगरी में 11 वीं नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन रन टू लिव संस्था के तत्वाधान में आयोजित की गयी, जिसमे 21 किमी की मुख्य दौड़ नागा रेजिमेंट के 24 वर्ष के गुड़गांव निवासी जवान संजय तंवर ने जीती,संजय ने एक घंटा 22 मिनट 34 सेकेंड में यह दौड़ जीती।

वहीं मुनस्यारी पिथौरागढ़ निवासी प्रवीण सिंह ने एक घंटा 22 मिनट 54 सेकेंड के में दौड़ पूरी कर दूसरे स्थान पर रहे व बागपत उत्तर प्रदेश निवासी शिवा कुंडू एक घंटा 25 मिनट 28 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान हासिल किया साथ ही महिला वर्ग की 21 किमी दौड़ में सल्ट अल्मोड़ा निवासी एकता रावत ने एक घंटा 36 मिनट 15 सेकेंड का समय लेकर पहले, 5 अर्पिता सैनी दूसरे, स्नेहिल बिष्ट तीसरे स्थान पर रहे,बालक वर्ग दस किलोमीटर वर्ग में सतीश पहले, मानस मल्होत्रा दूसरे व विपिन जोशी तीसरे, बालिका वर्ग में माया कुमारी ने पहला, तनु शर्मा ने दूसरा, राधा भट्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रविवार की सुबह 7:30 बजे पंत पार्क मल्लीताल से में दौड़ को विधायक सरिता आर्य,जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट, ओलंपियन मनीष रावत, सिने कलाकार हेमंत पांडे, पूर्व ओलंपियन राजेंद्र रावत, एशियन चैम्पियन ने झंडी दिखाकर रवाना किया। पुरस्कार वितरण शाम को 6 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजक हरीश तिवारी, एडीएम अशोक जोशी व शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम राहुल साह, तहसीलदार नवाजिश खालिक समेत वीरेंद्र ह्यांकी, मनीष जोशी, आलोक साह समेत अन्य थे। संचालन हेमंत बिष्ट व नवीन पांडे ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल