Connect with us

देश

बेहद दुःखद खबर:शादी की खुशियाँ मातम में बदली, भीषण अग्निकांड में एक ही परिवार के 3 बच्चो समेत पांच की मौत, आज होनी थी शादी

मुरादाबाद। शहर में देर हुए भीषण अग्निकांड में एक ही परिवार के पांच लोगो की मौत आज घर में थी शादी।
भवन में भीषण आग लगने से कबाड़ के व्यापारी की पत्नी, बहू, पोते, पोती सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई व मकान में फंसे सात लोगों को बामुश्किल रेस्क्यू जिला अस्पताल भिजवाया । जहां उनका इलाज चल रहा है। भीषण आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने लगभग डेढ़ घंटे की कडी मशक्क़त की।

जानकारी के अनुसार गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा स्थित लंगड़े की पुलिया के पास कबाड़ के व्यापारी इरशाद का 3 मंजिला मकान है। ग्राउंड फ्लोर पर उसने कबाड़ का गोदाम हैं शुक्रवार यानि आज इरशाद की बेटी बबली की दो बेटियों की शादी होनी है। गुरुवार की शाम को भोज का कार्यक्रम चल रहा था।तभी अचानक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। थोड़ी ही देर में पूरे घर में धुआं भरना शुरू हो गया। देखते ही देखते की लपटो ने पूरे भवन को घेर लिया, जिस कारण वहां अफरा-तफरी मच गई। धुंए के कारण दम घुटने से बच्चे और बड़े बेहोश होने शुरू हो गए। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की एक के बाद पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। वहीं मकान में फंसे लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इरशाद की पत्नी कमर जहां (70 वर्ष), पुत्रवधू शमा परवीन (36 वर्ष) पत्नी अयाज, पोती नफिया (7 वर्ष) पुत्री अयाज, पोता इबाद (5 वर्ष) पुत्र अयाज और नातिन उजमा पुत्री नावेद की मौत हो गई। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने मोर्चरी पहुंचकर मृतकों के परिवार वालों को ढांढस बंधाया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in देश