Connect with us

नैनीताल

विश्वकेतु वैध बने आदर्श रामलीला कमेटी सूखाताल के प्रवक्ता, साथ ही अन्य कार्यकारिणी का भी गठन

नैनीताल। नगर में आदर्श रामलीला एवं जनकल्याण समिति सूखाताल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें समिति द्वारा रामलीला एवं अन्य वर्ष – पर्यन्त होने वाले कार्यक्रमों के लिए समितियों का गठन किया गया। जिसमें समिति की ओर से विश्वकेतु वैद्य को समिति का प्रवक्ता नियुक्त किया गया । तथा विनोद कुमार प्रबंधक बनाये गये। इसके साथ ही विभिन्न समितियां बनाकर कार्य बाटें गये,साथ ही अन्य कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें
1. प्रचार प्रसार – श्री विक्रम साह
2. क्विज प्रतियोगिता – श्रीमती सावित्री सनवाल
3. कैंटीन -श्री प्रदीप पांडेय
4. पूर्वाभ्यास – कुमारी भूमिका पंत
5. कदली वृक्ष स्वागत – श्रीमती हेमा साह, श्रीमती हंसा पन्त
6. सुंदरकांड – श्रीमती लता मेहरा, श्रीमती नीलू भट्ट
7.भंडारा – श्री हरीश तिवारी
8. मेकअप – कुमारी प्रियंका रानी
9. मंदिर सौंदर्य करण – श्री राजेंद्र बिष्ट
10. होली – श्री शैलेंद्र साह
11. मंच निर्देशक – श्री पंकज पंत , श्री हरीश तिवारी, एवं श्री कमल भट्ट
12. दर्शक दीर्घा – श्री हेम चंद्र, श्री करन साह
13. उद्द्घोषक – श्री शैलेंद्र साह श्रीमती सावित्री सनवाल
14. संग्रह डेस्क – श्रीमती माया पन्त, श्रीमती नंदनी पन्त
15. आरती प्रबंधन – श्री रमेश पांडेय
16. पूर्व पदाधिकारी सम्मान – श्री हरीश तिवारी
17.पूर्व कलाकार सम्मान – श्री मोहन कांडपाल
18. स्वागत समिति – श्री मोहित साह, शामिल  किया गया।

बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह रावत द्वारा की गई। बैठक में दीप चंद भट्ट,रितेश साह, मुकेश धस्माना, हेमलता पाण्डे, आशीष सनवाल, रितेश पन्त, नासिर अली, मदन मेहरा , अमिताभ साह आदि राम भक्तों की उपस्थिति रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल