Connect with us

नैनीताल

नैनीताल डीएम धीराज गर्बयाल ने ज़ू रोड स्थिति छावनी भूमि पर पार्किंग बनाने के केंन्ट सीईओ को दिये निर्देश, ज़ू रोड पर आए दिन बनी रहती है जाम की समस्या

नैनीताल। नगर में पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर जिलाधिकारी ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने नगर में जाम से बचने के लिए छावनी परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जू रोड पर छावनी की भूमि पर पार्किंग बनाने के निर्देश दिए हैं, जिससे जू रोड पर वाहनों के अत्यधिक दबाव से बचा जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नैनीताल में जाम लगने से आये दिन पर्यटक और स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जू रोड पर वाहनों का अत्याधिक दबाव रहता है, इसके लिए छावनी परिषद की भूमि पर पार्किंग बनने से कुछ राहत मिल सकेगी। इसके लिए उन्होंने छावनी परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों से उक्त जगह पर 25 अगस्त को स्थलीय निरीक्षण करने के लिए कहा। ताकि उन स्थानों पर कैन्टीलीवर के माध्यम से पार्किंग निर्माण की व्यवस्था की जा सके।
इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मल्लीताल अंडा मार्केट से चीना बाबा तक रैम्प बनाने के लिए एस्टीमेट उपलब्ध कराने के दिये। उन्होंने सचिव जिला विकास प्राधिकरण और लोनिवि को निर्देश दिये हैं कि आपस में समन्वय बनाते हुए कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाये, जिससे इन स्थानों पर आये दिन लगने वाले जामों से लोगों को निजात मिल सके। डीएसए मैदान से मस्जिद तिराहे तक हो रहे मार्ग के चौड़ीकरण पर लोनिवि को आगणन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, सचिव जिला विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी राहुल साह, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमा वर्मा, एई एलएम साह आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल