Connect with us

नैनीताल

यहाँ झील किनारे बिजली के तारों में उलझा ट्रक जिस लाइन पर 11हज़ार केवी का दौड़ रहा था करंट , चालक की सूजबूझ से टला एक बड़ा हादसा

भीमताल।नगर में सुबह सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब गैस सिलेंडर से भरा ट्रक 11 हज़ार किलोवाट की लाइन से टकरा गया। सूचना पर बिजली विभाग के कर्मियों ने त्वरित शट डाउन ले लिया जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

नगर के भीमताल स्थित डांठ पर एक गैस सिलेंडर का ट्रैक अनियंत्रित होकर 11 हज़ार के.वी. की लाइन से टकरा गया जिस लाइन में करंट दौड़ रहा था, गनीमत ये रही की ट्रक करंट की चपेट में नहीं आया वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था, बताया जा रहा है की ट्रक गोदाम से गैस सिलेंडर खाली करके हल्द्वानी की तरफ वापस जा रहा था कि अचानक से सामने से कार आ गयी और उसे बचाने के चक्कर में ये ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के तार से जा टकराया। बिजली विभाग को सूचना मिलते ही तुरंत बिजली शाट डाउन कर विभाग के कर्मियों ने ट्रक में अटके तारों को ट्रक से अलग किया गया,ट्रक चालक की सूझ बूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल