Connect with us

नैनीताल

नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में खून की जांच करने वाली मशीन खराब, निजी लैबों से टेस्ट कराने पर मजबूर मरीज

नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल में खून की जांच करने वाली मशीन बीते 1 सप्ताह से खराब पड़ी है। जिसके चलते अस्पताल आने वाले मरीजों को निजी लैबों में टेस्ट कराने पड़ रहे हैं। अस्पताल में जो जांचें हो रही हैं, उनकी रिपोर्ट दो से तीन दिन में आ रही है। वहीं, रक्त जांच सेंटर की प्रभारी डॉ. ममता पांगती से इस बाबत जानकारी मांगी गई तो उन्होंने किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया।

मंगलवार को अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे मरीजों का कहना है कि खून की जांच वाली मशीन खराब है। लेकिन अस्पताल में मशीन ठीक ना होने के चलते उनकी रक्त जांच नहीं हुई है। हालांकि अस्पताल के रक्त जांच सेंटर में उनके खून के सैंपल लिए गए और तीन दिन बाद रिपोर्ट ले जाने के लिए कहा गया है। मालूम हो कि बीडी पांडे अस्पताल में दूर-दराज से लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं। नैनीताल और आसपास के क्षेत्र के लोग यहां इलाज के लिए निर्भर हैं। वहीं, प्रभारी डॉक्टर ने इस मामले में कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया। उधर, पीएमएस डॉक्टर वी के पुनेरा ने संबंधित मामले में जानकारी लेकर कार्रवाई करने की बात कही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल