Connect with us

नैनीताल

जूनियर वर्ग में रूही तो सीनियर वर्ग में मुस्कान रहीं मेहंदी प्रतियोगिता की विजेता

नैनीताल। नगर की समाजिक संस्था लेक सिटी वेलफेयर क्ल्ब द्वारा आयोजित आग्या मेहँदी रचे मेरे हाथ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंम विधायक सरिता आर्या द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया, मेहंदी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में रूही  तो सीनियर वर्ग में मुस्कान ने खिताब जीता,जूनियर वर्ग में मेहतसा द्वितीय ओर नेहा तृतीय रहे जबकि सीनियर वर्ग में फ़िज़ा द्वितीय और रुकसाना तृतीय रहे जबकि दिव्या, काजल व सकीना को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । प्रतियोगिता में जूनियर ओर सीनियर ग्रुप में 125 से अधिक बच्चो ने प्रतिभाग किया,निर्णायक सोनू बाफिला और सरस्वती बिष्ट रहे। क्लब की अध्यक्ष रानी साह, दीपिका बिनवाल, दीपा रौतेला, सोनू साह,हेमा भट्ट, प्रेमा अधिकारी,विनीता पाण्डे, आभा साह, नीरू साह, गीता साह, भारती साह,सीमा सेठ,आशा पांडेय, मधुमिता आदि क्लब के सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति के द्वारा किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल