Connect with us

नैनीताल

कल यानि 14 अगस्त को “मेहंदी रचे मेरे हाथ “मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, प्रतिभाग कर पाएं अनेको आकर्षक ईनाम

नैनीताल। नगर की जानी मानी सामाजिक संस्था लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा 14 अगस्त को आग्या मेहँदी रचे मेरे हाथ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है बिशप शॉ स्कूल मे 1 बजे से होने वाली प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू कर दी गई है कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य होंगी व कार्यक्रम की सफलता के लिए दीपा रौतेला को सयोजक ओर सोनू साह को सह संयोजक नियुक्त किया गया है संयोजक दीपा रौतेला ने बताया की प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की जाएगी जुनियर वर्ग 7 से 16 ओर सीनियर वर्ग 17 से उपर प्रवेश निशुल्क है जो भी इछुक प्रतिभागी है वो आग्या गारमेंट्स तल्लीताल और आग्या किड्स मल्लीताल में संपर्क कर सकते है साथ ही क्लब की अध्यक्ष रानी साह ने बताया कि कोरोना के कारण दो साल बाद इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसे लेकर छात्रों मैं बहुत उत्साह है कार्यक्रम की तैयारियो में दीपिका बिनवाल, हेमा भट्ट,गीता साह, जीवन्ती भट्ट,  आभा साह गुड्डन,रमा भट्ट, सोनू साह,कविता त्रिपाठी, मधुमिता साह, भारती साह अपनी प्रमुख भूमिका निभा रहे है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल