Connect with us

नैनीताल

आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव समूह नैनीताल द्वारा थापाला ग्राम में पौधरोपण किया गया

नैनीताल। आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव समूह नैनीताल द्वारा अपने वार्षिक कैलेंडर के कार्यक्रमों की श्रृंखला अनुसार मंगलवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नैनीताल के समीप मंगोली में थपला एवम जलाल गांव में पौधरोपण किया गया।इस कार्यक्रम में समूह द्वारा लगभग चार सौ वृक्ष रोपित किए गए। वृक्षों में प्रमुख रूप से कागजी नींबू ,बड़ा नींबू , माल्टा, तिमिल देवदार तेजपत्ता की प्रजातियां लगाई गई पौधे गांव के लोगो, ग्रामप्रधान एवम समूह के सदस्यो द्वारा रोपित किए गए कार्यक्रम को सफल बनाने में आशु शाहजी का विशेष योगदान रहा । समूह के सभी सदस्यों में रेशमाटंडन ,संगीता शाह, कविता गंगोला,ज्योति मेहरा ,सुनीता वर्मा ,प्रेमलता, पूजा शाही, सिम्मी अरोरा, मंजू नेगी ,सोनी अरोरा, ,, मंजू बिष्ट ,,बीना शर्मा ,उमा कांडपाल ,किरन टंडन ,पूजा मल्होत्रा रमा तिवारी, श्वेता अरोरा,कामना कंबोज , निम्मी किर,मधु बिष्ट मंजू सनवाल कविता जोशी, शिखा शाह , संध्या तिवारी ,संगीता टंडन, , सोमा शाह का सहयोग रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल