Connect with us

नैनीताल

अंतराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी के आव्हान पर 28 अगस्त को थीम “रन फॉर पहाड़” पर दौड़ेगी दुनिया नैनीताल में ,21 किमी की हाफ मैराथन में 3 लाख से अधिक के नगद ईनाम

नैनीताल।सरोवर नगरी की जानीमानी संस्था रन-टू -लिव, जिला प्रशासन व एलआईसी के तत्वाधान में 11वीं मानसून माउन्टेंन का आयोजन 28 अगस्त होगा, पहाड़ थीम पर आयोजित हाफ मैराथन में देश-विदेश के तकरीबन 12 सौ प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे।
पहाड़ की प्रतिभाओं को उभारने के लिए रन टू लिव पिछले 11 सालों से माउंटेन मैराथन का आयोजन करते आ रहा है।दो साल तक कोरोना महामारी के चलते मैराथन का आयोजन नहीं हो पाया था इस वर्ष रन- टू-लिव संस्था ने पहाड़ की थीम पर विभिन्न वर्गों में हाफ मैराथन का आयोजन करने जा रहा है। सोमवार को रन टू लिव के संस्थापक हरीश तिवारी ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया की सरोवर नगरी नैनीताल में पिछले कोविड के 2 वर्षों के बाद 11 वीं नैनीताल मानसून माउंटेंन मैराथन की तैयारियां शुरू कर दि गयीं है।
आयोजक हरीश तिवारी ने बताया इस बार थीम “रन फॉर पहाड़” रहेगी, इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के चलते मानसून मैराथन की तैयारी जोश व उत्साह के साथ की जा रही हैं,जिसमें जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है । इस वर्ष मैराथन रन फॉर पहाड़ की थीम पर आयोजित हाफ मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए 2 अगस्त को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किए थे, जिसमें 200 से अधिक धावको ने आवेदन किया बाद में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल बंद करके ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए है जिसमें अब तक 500 धावक पंजीकरण कर चुके है। जिसमें एक धावक ने रजिस्ट्रेशन दुबई से किया है। इसकेअलवा गुवाहाटी,उत्तराखंड पुलिस,पुणे,मुंबई,केआरसी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, रुड़की से भी रजिस्ट्रेशन हुए है।
इस बार ठंडी सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण 21 किमी मैराथन पंत पार्क से माल रोड एवलीन होटल से बिरला, किलबरी, बारा पत्थर, शेरवुड, राजभवन, फाँसी गधेरा,मॉल रोड होते हुए पंत पार्क पर सम्पन्न होंगी

अंतराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी ने बताया की पूरे आयोजन में विजताओ को पुरस्कार की राशि लगभग तीन लाख रूपये निर्धारित की गई है। जिसमें महिला, पुरुष, वैटर्नस शामिल है। 21 किलोमीटर मैराथन दौड़ में प्रथम धनराशि 50 हजार, द्वितीय 25 हजार, तृतीय 15 हजार, चतुर्थ 10 हजार, पंचम 5 हजार निर्धारित है। वहीं 21 किलोमीटर में महिला दौड़ में पुरस्कार प्रथम 25 हजार, द्वितीय 25 हजार, तृतीय 10 हजार, चतुर्थ 7 हजार, पंचम 5 हजार।

10 किलोमीटर महिला व पुरुष दौड़ में प्रथम 10 हजार,द्वितीय 7 हजार,तृतीय 5 हजार की है।

5 किलोमीटर स्कूल के छात्र छात्राओं की दौड़ की जाएगी जिसमें प्रथम 5 हजार,द्वितीय 3 हजार,तृतीय 2 हजार की गई। इसमें धावक पंत पार्क से शुरू होते हुए डिग्री कॉलेज से राजभवन से तल्लीताल होकर वापस पंत पार्क होगी। सभी धावकों पर जीपीएस से नजर रखी जाएगी।
27 अगस्त को बीएम शाह थियेटर पर टी-शर्ट वितरित की जायेंगी।
इस बार मैराथन के दौरान कुमाऊनी लोक नृत्य छोलिया की धूम रहेगी। पत्रकार वार्ता में विनय त्रिपाठी, हरीश नयाल, रविकांत राजू, शाहिद रहमान, किशोर गुणवंत, विनोद पंत, किशन भाकुनी, समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल