Connect with us

नैनीताल

बलियानाले में स्थाई ट्रीटमेंट की मांग को लेकर जिलाधिकारी नैनीताल को एसडीएम राहुल साह के माध्यम से ज्ञापन भेजा

नैनीताल। बलियानाला क्षेत्र में तेजी से हो रहे भूस्खलन को देखते हुए शुक्रवार को बलियानाला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा एसडीएम राहुल शाह के द्वारा जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन भेजा गया। जिसमें बलियानाले के स्थाई ट्रीटमेंट का जल्द से जल्द निर्माण करने की मांग की है।

ज्ञापन में बलियानाला बचाओ संघर्ष समिति के लोगों द्वारा बताया गया कि कई वर्षों से बलिया नाला क्षेत्र में भूस्खलन हो रहा है। जिसके स्थाई उपचार के लिए सरकार द्वारा उचित कदम नहीं उठाए गए हैं। जल्द से जल्द बलिया नाला का ट्रीटमेंट करना चाहिए। साथ ही भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में से किसी भी व्यक्ति को जबरन विस्थापित ना किया जाए। साथ ही हरि नगर क्षेत्र के लोगों के रहने के लिए आसपास के स्कूलों में व्यवस्था की जाए। जिससे लोगों को दिक्कत ना हो और उनके बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो। उन्होंने हरि नगर क्षेत्र में बने घरों का मालिकाना हक देने की भी मांग की है। ज्ञापन देने वालों में क्षेत्रीय सभासद रेखा आर्य, मुख्तार अली, प्रकाश आर्य, सुरेश राम, बाबूलाल, राजेश कुमार,चंद्रकांता, लता, सलमान, शादाब, यूनुस, नीरज, पंकज, गोपाल,रमेश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल