Connect with us

नैनीताल

नैनीताल बैंक के शताब्दी वर्ष के दौरान पर्यावरण बचाने का दिया सन्देश, माल रोड पर रैली निकाल लोंगो को किया जागरूक

नैनीताल बैंक ने अपने शताब्दी वर्ष समारोहों की श्रंखला के अंतर्गत रविवार को पर्यावरण बचाने के लिए बैंक के प्रधान कार्यालय से लेकर तल्लीताल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा से वापस मल्लीताल रिक्शा स्टैंड तक एक रैली निकाली।
रैली में बैंक कर्मियों ने पर्यावरण बचाने के लिए अनेक नारे लगाए और लोगों में इस संबंध में जागरूकता लाने का प्रयास किया। इस अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल मोहन ने नैनीताल बैंक के कर्मचारियों को 100 वर्ष की यात्रा की बधाई देते हुए कहा कि बैंक सबके सम्मिलित प्रयासों से अगले 100 वर्षों में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
बैंक के भूतपूर्व प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत ने कहा कि बैंक पिछले अनेक वर्षों से तकनीक, अनुपालन एवं व्यवसाय में निरंतर सुधार एवं वृद्धि कर रहा है और सभी प्रमुख मापदण्डों पर मजबूती के साथ खड़ा हुआ है।
वहीं बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है की बैंक विश्वास के साथ अपना शताब्दी वर्ष समारोह मना रहा है। इस अवसर पर बैंक परिवार ने गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके साथ ही शैले हाल नैनीताल क्लब में बैंक की ओर से एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जिसमें प्रधान कार्यालय एवं स्थानीय शाखाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिवारों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर बैंक के पूर्व अध्यक्ष वी. के. विग, पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल, नैनीताल बैंक स्टाफ असोशिएशन के महामंत्री प्रवीण शाह , संजय लाल शाह, रमन कुमार गुप्ता, पुष्कर दत्त भट्ट, महेश जिंदल, महेश गोयल, सचिन कुमार, मुकुल सनवाल, संजय गुप्ता, राहुल प्रधान, कैलाश चन्द्र पांडे, अनिल कुमार जोशी एवम राजेंद्र सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल