Connect with us

नैनीताल

नैनीताल विधायक सरिता आर्य की मौजूदगी में ग्राम नलनी हुआ वृहद पौधरोपण

नैनीताल। नगर का करीब नलनी में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री शांति मेहरा के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण हर वर्ष की भांति इस बार भी किया गया,इसमें विभिन्न प्रजातियों के फलदार वृक्ष भी लगाए गए जिनकी देखरेख शांति मेहरा स्वयं ही करती है, वृक्षारोपण कार्यक्रम में नैनीताल की विधायक सरिता आर्या ,डीएफओ नैनीताल चंद्रशेखर जोशी, मयंक मेहरा, अरुण मेहरा ,मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट सभासद तारा राणा ,दया सुयाल, समाज सेविका डॉ सरस्वती खेतवाल , मंजू कोटलिया, मधु बिष्ट ,तारा बोरा ,उमा पढालनी, मीनू बुधलाकोटी, अमिता शाह, नंदनी पंत ,दुर्गा मल्होत्रा, देवकी देवी ,रेखा पंत, दीपा शर्मा ,हेमा बिष्ट, आशा पालीवाल, हेमा पांडे अरुण कुमार ,हरीश राणा ,रोहित भाटिया , संजय चंडेल, गणेश मेहरा रेंजर मनोरा रेंज मुकुल शर्मा ,अतुल भगत एवं फॉरेस्ट गार्ड ,वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल