Connect with us

नैनीताल

आरोप :नैनीताल के समीप भू माफियाओं ने काट डाले 300 पेड़, यूथ कांग्रेस ने आयुक्त को ज्ञापन सौंप करी कार्यवाही की मांग

नैनीताल। यूथ कांग्रेस के प्रतिनिधियों द्वारा आज सोमवार को आयुक्त कुमाऊं मंडल को एक ज्ञापन सौंपा, एनसयूआई ने ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया की नगर के समीपवर्ती ग्रामसभा दोगड़ा भुजियाघाट तहसील में कुछ राजनेताओं के संरक्षण में भू माफियाओं द्वारा राजस्व विभाग की भूमि को अन्य भूमि पर लगे हरे-भरे पेड़ों को काटकर अपनी पट्टे की भूमि तक सड़क बनाने का कार्य नियमों को ताक में रखकर किया जा रहा है। आयुक्त को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की हैं

नगर में आज एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह प्रिंस के नेतृत्व में आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे यूथ कांग्रेस ने आरोप लगाया है की भुजियाघाट के पास ग्राम दोगडा तहसील नैनीताल में कुछ भू-माफियाओं द्वारा सम्बन्धित ग्रामसभा में कई नाली जमीन कौड़िये के भाव खरीदी गयी है। सम्बन्धित भूमि में आम, लीची कई अन्य फलदार वृक्ष है जिसका रास्ता लगभग 3 किमी दूर से पतली सी पट्टी के रूप में था। कौड़ियों के भाव में खरीदी गयी उक्त करोड़ों की जमीन तक रास्ता बनाने के लिए नेशनल हाइवे से लगते हुए राजस्व विभाग की भूमि पर कब्जा कर लगभग 300 हरे भरे वृक्ष काट डाले। राजनेताओं के संरक्षण से सरकारी भूमि पर 20-25 फिट चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य नियमों की अनदेखी कर चल रहा है। पहाड़ों को खोदकर रेता, बजरी व पत्थर निकालकर अवैध रूप से बेचा जा रहा है जिससे राज्य सरकार को राजस्व की हानि हो रही है। हरे भरे पर्यावरण को बरबाद किया जा रहा है व राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (भारत) को नजर अन्दाज किया जा रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हरियाली को उजाड़ कर एक कंकरीट का शहर बसाने की तैयारी चल रही है। जिसमें अरबों रुपये के गरे-न्यारे होंगे। सम्बन्धित प्रकरण में राजनेताओं, भू माफियाओं व कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से राज्य सरकार को बड़े स्तर राजस्व की हानि पहुंचायी जा रही है। यूथ कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने आयुक्त से अपील की है की अपने स्तर से उच्चस्तरीय जाँच कमेटी से जाँच करवा कर उक्त कार्य पर रोक लगाने की कृपा करें धरना पर्यावरण को भारी नुकसान होगा क्षेत्र की जनता अति भयभीत है पूर्व में भी क्षेत्र में कई बार आपदा आ चुकी है जिससे जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। कांग्रेसियो ने उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की हैँ कार्यवाही न होने पर  प्रदर्शन की चेतावनी दी।
इस मौके पर यूथ कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष पवन जाटव, सुनील मेहरा जिला महामंत्री कांग्रेस, शुभम बिष्ट आदि कार्यकर्त्ता पदाधिकारी शामिल थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल