Connect with us

उत्तराखंड

गंगा में नहाते समय तेज़ बहाव में बहे दो दोस्त, पहले को बचाने के चक्कर में दूसरा भी बह गया, दोनों युवकों की तलाश जारी

हरिद्वार।लक्सर क्षेत्र में सोंपरी गांव के तीन दोस्त ललित,अंकित कुमार व अक्षय गांव के पास से बह रही गंगा नदी पानी में नहा रहे थे। तीनों युवकों की उम्र तकरीबन 20 साल के आसपास बताई जा रही हैं, तभी नहाते नहाते अंकित थोड़ा आगे चला गया। आगे गहराई नदी का बहाव काफी तेज था, अचानक अंकित पानी के तेज बहाव में बहने लगा उसने शोर मचाया तो पास में नहा रहा उसका दोस्त ललित उसे बचाने गहरे पानी में उतर गया। गहरे पानी मे अंकित को बचाने के बजाए ललित भी तेज धारा के साथ बह गया। तीसरा दोस्त अक्षय उनसे दूरी पर था। जब तक वह दोस्तों को बचाने पहुंचा, तब तक वे दोनो पानी की धारा में बहकर काफी आगे चले गए थे। अक्षय की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण और रायसी चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी भी पुलिसबल लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस और ग्रामीण मिलकर घंटों तक दोनों युवकों को ढूंढते रहे, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। बाद में हरिद्वार से एसडीआरएफ की गोताखोर टीम बुलाई गई। टीम पानी मे बहे दोनों युवकों की तलाश के लिए मोटर बोट की मदद से गंगा नदी में पेट्रोलिंग कर रही है। तभी गंगा में नहाते नहाते अंकित थोड़ा आगे चला गया जहाँ गहराई व पानी का बहाव काफी तेज था। अचानक अंकित पानी के तेज बहाव में बहने लगा। उसने शोर मचाया तो पास में नहा रहा उसका दोस्त ललित उसे बचाने गहरे पानी की तरफ चला गया। गहरे पानी मे अंकित को बचाने के बजाए ललित भी तेज धारा के साथ बह गया। तीसरा दोस्त अक्षय उनसे दूरी पर था। जब तक वह दोस्तों को बचाने पहुंचा, तब तक वे दोनो पानी की धारा में बहकर काफी आगे चले गए थे। अक्षय की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण और रायसी चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी भी पुलिसबल लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस और ग्रामीण मिलकर घंटों तक दोनों युवकों को ढूंढते रहे, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। बाद में हरिद्वार से एसडीआरएफ की गोताखोर टीम बुलाई गई। टीम पानी मे बहे दोनों युवकों की तलाश के लिए मोटर बोट की मदद से गंगा नदी में पेट्रोलिंग कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड