Connect with us

नैनीताल

सूर्यांश राणा का गीत “सुन ले दगड़िया ” 29 जुलाई को होगा रिलीज, फेन्स को बेसब्री है इंतजार

नैनीताल। सरोवर नगरी निवासी सूर्यांश राणा का गाया गीत “सुन ले दगड़िया” 29 जुलाई को राणा ऑफिशियल यू ट्यूब पर रिलीज होने जा रहा है,जिसका की प्रचार प्रसार बड़ी बड़ी होल्डिंग के माध्यम से नैनीताल, हल्द्वानी व उत्तराखंड के विभिन्न नगरों में किया जा रहा है।

नैनीताल निवासी सूर्यांश राणा जाने माने सेंट जोसफ कॉलेज में कक्षा 6 के विधार्थी हैँ बचपन से ही गीत संगीत की तरफ रूचि देखकर माता पिता ने भी सूर्यांश का पूरा सहयोग किया, बता दें की सूर्यांश की माता निधि राणा पुलिस महकमे में अधिकारी है व पिता दिनेश राणा नैनीताल कोषागार व एटीआई में मुख्य कोषाधिकारी के पद पर कार्यरत है, पढ़ने में अववल रहने वाले सूर्यांश को बचपन से ही गाने का शौक रहा और धीरे धीरे व इसमें महारथ भी हासिल करते रहे, सेंट जोसफ में सूर्यांश ‘सेम आइडल 2021’ रहे साथ ही डीएसबी गूंज, दैनिक जागरण वार्षिकोत्सव 2022, आगाज़ हल्द्वानी, हरेला उत्सव भीमताल आदि अनेको प्रस्तुतियाँ देते आ रहे है, स्टेज पर अपने गीत की मिठास से सबको मंत्रमुग्ध कर देने वाले सूर्यांश राणा का धमाकेदार गीत “सुन ले दगड़िया ” राणा ऑफिशियल यू ट्यूब पर 29 जुलाई को धूम मचाने के लिए बेताब है, जिसका आजकल जोरोशोरो से प्रचार प्रसार चल रहा है, सूर्यांश राणा के परिजनों व फेन्स को गीत के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल