Connect with us

उत्तराखंड

25 वर्षीय विवाहिता की निर्मम हत्या कर शव जलाया, अधजला शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, पति गिरफ्तार

पिथौरागढ़।शहर से लगे चैसर गांव में एक विवाहितामहिला की निर्मम हत्याकर शव को जला देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की मां ने पुलिस को तहरीर देते हुए दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह पिथौरागढ़ के चैसर गांव स्थित कुड़ी ताल के पास कुछ महिलाओं को एक महिला का अधजला शव दिखाई दिया जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान छेड़ा निवासी आनंदी देवी (25) के रूप में हुई है, जिसके बाद मृतका की मां ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति कृष्णा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि छह साल पूर्व रियांसी गांव निवासी आनंदी का विवाह छेड़ा गांव निवासी वेल्डिंग की दुकान में काम करने वाले कृष्णा से हुआ था। पुलिस के मुताबिक, दंपति में मनमुटाव होने के कारण आनंदी कुछ समय से मायके में ही बेटी के साथ रह रही थी।
एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि निश्चित तौर पर महिला की हत्या हुई है। घटना के सभी पहलुओं की छानबीन कर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड