Connect with us

नैनीताल

अब यहां गाडियां में रखा सामान हुआ गायब

देर रात चोरों ने भवाली रोडवेज कार्यशाला के समीप खड़ी तीन गाड़ियों को मास्टर चाबी से खोल दिया। गाड़ियों में रखा सामान खंगाल कर कुछ पैसे भी चोरी कर ले गए।वाहन स्वामी ने बताया कि वह रोज की तरह गाड़ी खड़ी कर घर चले गए थे। सुबह जाकर देखा तो गाड़ी के सारे दरवाजे खुले थे। कुछ जरूरी कागज बिखरे थे। गाड़ी में रखी कुछ नगदी गायब थी। चोरों ने गाड़ी का टैब खोलने की कोशिश की, लेकिन उनसे नहीं खुल पाया। उन्होंने पुलिस से गश्त करने की मांग की। ग्राम प्रधान ने बताया कि चोर-उचक्कों पर नजर रखने के लिए ग्रामीण स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है। साथ ही पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की जाएगी। एसएसआई प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि लोगों को स्वयं जागरूक रहकर संदिग्धों की सूचना पुलिस को देनी चाहिए। चोरी को वारदात न हो, इसके लिए गश्त की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल