Connect with us

नैनीताल

नैनीताल की एक आवाज ‘हत्यारो को फाँसी दो’,कन्हैया लाल और मुकेश कोली की नृशंस हत्या के विरोध में सड़क पर आवाम।

नैनीताल। नगर में आज समस्त हिंदू समाज लोगों ने उदयपुर में कन्हैया लाल और मुकेश कोली की नृशंस हत्या के विरोध में शांति मार्च निकाला और हत्यारों को फांसी की मांग कर नारेबाजी की।
सरोवर नगरी में रविवार को रामसेवक सभा प्रांगण में हिन्दू वर्ग के लोग एकत्र हुए व उदयपुर में कन्हैया लाल और मुकेश कोली की नृशंस हत्या के विरोध में एक ज़ुलूस की शक्ल में एक सुर में “हत्यारो को फांसी दो” की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए मल्लीताल बाजार, मॉल रोड,तल्लीताल बाजार होते हुए डॉठ पर ज़ुलूस का समापन किया गया।
जुलूस में मनोज बिष्ट, नितिन कार्की, आनंद बिष्ट, अखिलेश बवाड़ी, सर्वप्रिय कंसल, दिनेश मेहता, हरीश सिंह राणा, विक्रम शाही, विवेक वर्मा, चंद्रशेखर जोशी, शोभित मल्होत्रा, विक्की नागपाल, नीरज साह, मनमोहन सामंत, सरस्वती खेतवाल, मारुति साह, मोहित साह, सोनू बिष्ट, विमल कुमार, पुष्कर बिष्ट, शांति मेहरा, नीतू जोशी, जीवंती भट्ट, रेखा जोशी, संगीता पंत, विमला अधिकारी, भानू पंत, भूपेंद्र बिष्ट, आशा आर्या, रीना सामंत, विशाल वर्मा, प्रमोद कुमार, भरत मेहरा, मोहित मौलेखी,विश्वकेतू वैद्य, उमेश गड़िया, अशोक तिवारी, श्याम सिंह बिष्ट, अरुण कुमार, आयुष भंडारी, कनहय्या जायसवाल, अतुल पाल, रोहित भाटिया आदि लोग शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल