Connect with us

नैनीताल

कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति को सौंपी अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों द्वारा जीती ट्रॉफी

नैनीताल। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक, हरियाणा में आयोजित हुई अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ड्रॉप रोबॉल (महिला/ पुरुष) प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण पदक, दो रजत पदक एवं चार कांस्य पदक जीतकर कुमाऊं विश्वविद्यालय एवं उत्तराखंड प्रदेश का नाम रोशन किया।

कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ड्रॉप रोबॉल (महिला/ पुरुष) टीम ने कु.वि.वि क्रीडाधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एसबीएस डिग्री कॉलेज रुद्रपुर में आयोजित हुए ड्रॉप रोबॉल प्रशिक्षण शिविर के बाद‌‌ दिनांक 3 से 8 जुलाई 2022 तक एमडीयू यूनिवर्सिटी रोहतक हरियाणा में आयोजित हुई अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ड्रॉप रोबॉल (महिला/ पुरुष) प्रतियोगिता में खेल का शानदार प्रदर्शन किया। और आगे डॉ नागेंद्र शर्मा ने बताया कि
मिक्स डबल इवेंट महिला वर्ग में कु. प्रगति दुमका, पूजा तड़ियाल, सुमित मेहता, राजा बाबू में स्वर्ण पदक, सिंगल इवेंट महिला वर्ग में तृप्ति मंडल ने कांस्य पदक, डबल ईवेंट महिला वर्ग में मुस्कान, भावना, मनीषा, तानिया ने कांस्य पदक ट्रिपल इवेंट महिला वर्ग में प्रियांशी, भूमिका, श्रुति, अंजलि, चंद्रा, काजल ने रजत पदक प्राप्त किए।
सिंगल इवेंट पुरुष वर्ग में मोहित बिष्ट ने कांस्य पदक, डबल इवेंट पुरुष वर्ग में रविंद्र आर्य, मयंक, सुधांशु, राजा ने रजत पदक, ट्रिपल इवेंट पुरुष वर्ग में भूपेंद्र, योगेश कुमार, नीरज, महिंद्र, राजवेंद्र, तरुण ने कांस्य पदक अर्जित किए। जबकि उक्त प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, दो रजत, व चार कांस्य पदक प्राप्त करते कुल 7 पदक प्राप्त किए एवं महिला वर्ग में चतुर्थ स्थान तथा पुरुष वर्ग में पांचवां स्थान प्राप्त कर इतिहास रचा।
डॉ शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में एमडीयू यूनिवर्सिटी रोहतक के कुलपति प्रो. राजकर सिंह एवं जिंद युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. रनपाल सिंह द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

आज दिनांक 11 जुलाई 2022 को टीम वापसी पर क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के.जोशी को ट्रॉफी सौंपी। खिलाड़ियों कि इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के.जोशी ने जल्द ही सभी पदक विजेता खिलाड़ियों के जोरदार स्वागत कर उन्हे सम्मानित करने एवं पुरस्कार देने की घोषणा की।
कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने कहा कि खिलाड़ियों की सफलता से कुमाऊं विश्वविद्यालय में उल्लास का माहौल है। ओर उन्होंने क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ियों में छिपी प्रतिभा की पहचान करके उनको बेहतर मार्गदर्शन देकर उनको प्रोत्साहित करते है। ऐसा नहीं है कि शिक्षा में कु.वि.वि.  का नाम नहीं है, लेकिन खेल क्षेत्र में लगातार कु.वि.वि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देश को दे रहा है।
टीम मैनेजर की भूमिका में लोकेश पांडे, ममता मलकानी, धीरज चौधरी शामिल रहे।

इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय कुलसचिव दिनेश चंद्र, वित्त नियंत्रक श्रीमती अनीता आर्य, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, डॉ ललित तिवारी, डॉ हरीश चंद्र सिंह, डॉ रितेश शाह, डॉ महेंद्र राणा, डॉ के.के.पांडे, डॉ एल.एम जोशी, डॉ एल.एस लोहिया, प्रो. के.के पांडे, प्रो. एम.सी पांडे, डॉ संतोष कुमार, जी.एस भंडारी, नवीन जोशी, सहित कु.वि.वि के समस्त कर्मचारी एवं छात्र संगठन ने बधाई दी।




 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल