Connect with us

राज्य

व्यापारी नेता और सर्राफा कारोबारी को धमकी, केस दर्ज जांच शुरू

व्यापारी नेता और सर्राफा कारोबारी को एक व्यक्ति ने धमकी दी है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पूर्व नगर अध्यक्ष मंडल व पटेल चौक स्थित एवेरग्रीन ज्वेलर्स के मालिक दिगंबर वर्मा ने कोतवाली पुलिस में शिकायत की है। उन्होंने बताया कि धारी निवासी ने 5 जून की शाम को उन्हें फोन कर गाली गलौच की व जान से मारने की धमकी दी है। रात को एक बार फिर फोन आया और उसने कहा कि ‘ वह घर के बाहर खड़ा है। बाहर आ तुझे जान से मारुंगा।’ व्यापारी नेता दिगंबर ने बताया कि उन्होंने धारी निवासी से भूमि क्रय की थी। भूमि को लेकर उनसे रंजीश रखता है। व्यापारी नेता ने पुलिस में तहरीर दे कर जानमाल की सुरक्षा की मांग की है। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in राज्य