Connect with us

उत्तराखंड

अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह के ‘पथ’ पर निकल चुकी है कांग्रेस -अनुकृति गुसाईं रावत

लैंसडाउन। नगर में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता संग भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति और अग्निपथ योजना के खिलाफ अनुकृति गुसाईं रावत (पूर्व विधायक कांग्रेस प्रत्याशी-लैंसडाउन) के नेतृत्व में लैंसडाउन के तीनों ब्लॉक मे “सत्याग्रह” किया गया। अग्निपथ योजना, राष्ट्रसेवा का जज़्बा मन में लिए सालों से कड़ी मेहनत कर रहे युवाओं के भविष्य को तानाशाही नीतियो से बर्बाद करने के ख़िलाफ़ “सत्याग्रह” किया गया अनुकृति गुसाईं रावत ने बताया की लैंसडाउन एक सैनिया भूमि है,और यह हर घर मे एक फोजि और फोजि बन्ने का सपना जन्म लेता है लेकिन भाजपा उनके इन सपनो को तोड़ने का कम करती है। कांग्रेस सत्याग्रह के ‘पथ’ पर निकल चुकी है सत्याग्रह की ये शुरुआत युवाओं के भविष्य और सेना के सम्मान को बचाकर ही दम लेगी। गांधीजी का सत्य, अहिंसा का पथ भाजपा की क्रूरता, हिंसा को पराजित करेगा।भाजपा सरकार की नीतिविहीन और दिशाहीन योजनाओं से देश के युवा पहले निराश और हताश थे, लेकिन अब आक्रोशित हैं।अग्निपथ जैसी योजना लाकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने के ख़िलाफ़ काँग्रेस द्वारा पूरे देश में ये “सत्याग्रह” किया जा रहा । ‘अग्निपथ’ जैसी योजना के साथ भाजपा ने युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे युवा हितों की इस लड़ाई में कांग्रेस का सत्याग्रह जारी रखेगा ।युवाओं की हक़ की लड़ाई के लिए संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह मे गोपाल रावत जी, जंग बहादुर नेगी जी, प्रदीप गुसाई जी,मंदीप पटवाल, बिक्रम सिंह बिष्ट जी, महेन्द्र सिंह कण्डारी, सोहन राजा, मनीष सुंदरियां, ओमप्रकाश, भदौला गवर सिंह बिष्ट जी, महिपाल सिंह रावत, दिलवर सिंह रावत सामिल रहे। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह में सहभागिता कर अपना पूर्ण समर्थन दिया

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड