राज्य
मस्जिद के पास एक युवक को अवैध रुप से रिफिलिंग करते हुए पकड़ा एक फरार
पूर्ति विभाग की टीम ने काठगोदाम में बंजारन मस्जिद के पास एक युवक को अवैध रुप से रिफिलिंग करते हुए पकड़ा है। जबकि एक युवक मौके से भाग निकला। चेकिंग के दौरान मौके से घरेलू गैस सिलेंडर के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक कांटा आदि भी बरामद किए हैं। पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने बताया पकड़े गए युवक ने अपना नाम फैजान पुत्र मोबीन निवासी लाइन नंबर 5 होना बताया है। शिकायत पर काठगोदाम थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।