Connect with us

उत्तराखंड

बड़ी ख़बर: 1 सितंबर से होगा मां नंदा सुन्दा देवी महोत्सव का आगाज़,2 साल कोरोना के चलते नही हो सका रहा आयोजन

नैनीताल।नगर  की ऐतिहासिक संस्था श्री राम सेवक सभा कार्यकारिणी की सभा भवन में बैठक संपन्न हुई, जिसमें निर्णय लिया गया की इस वर्ष श्री नंदा देवी महोत्सव 1सितंबर से 7सितंबर 2022 तक आयोजित होगा ।श्री नंदा देवी महोत्सव का उद्घाटन 1सितंबर को तथा डोला भ्रमण 7 सितंबर को होगा।इस महोत्सव हेतु विभिन्न 18 समितियों का गठन किया गया है ।

रामलीला महोत्सव 26सितंबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित किया, जाएगा ।रामलीला महोत्सव हेतु पात्रों की तालीम अगले सप्ताह से प्रारंभ की जाएगी। श्री नंदा देवी महोत्सव 2022को शासन प्रशासन नगरपालिका एवं श्रद्धालुओं के सहयोग से भव्य रूप से आयोजित होगा बैठक में अध्यक्ष मनोज साह महासचिव जगदीश बावड़ी मनोज जोशी बिमल चौधरी विमल साह राजेंद्र बजेठा मुकेश जोशी चंद्र प्रकाश साह कमलेश ढौंडियाल अशोक साह राजेंद्र लाल साह भीम सिंह कार्की ललित साह एवं प्रो ललित तिवारी

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड