Connect with us

राज्य

बड़ी खबर: मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मरीज मिलने से प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग में हलचल

रुड़की में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मरीज मिलने से प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई। संदिग्ध मरीज का सैंपल लेकर उसे होम आइसोलेट कर दिया गया है। मोहम्मदपुरा क्षेत्र में 34 वर्षीय युवक एक स्टील फैक्ट्री में काम करता है। तबियत खराब होने पर मरीज एक निजी अस्पताल में गया। मंकीपॉक्स के कुछ लक्षण दिखने पर डॉक्टर ने सीएमओ कार्यालय को मामले की सूचना दी। इसके बाद सीएमओ कार्यालय से सिविल अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. एके मिश्रा को जानकारी दी गई। डॉ. एके मिश्रा ने डॉ. नितीश कुमार और लैब कर्मचारियों की एक टीम गठित कर मरीज के घर भेजा। डॉ. नितीश कुमार ने बताया कि मरीज का सैंपल लेकर अस्पताल की लैब में रखवा दिया गया है। बताया कि मरीज में मंकीपॉक्स के सारे लक्षण नहीं दिख रहे हैं। मंकीपॉक्स में तेज बुखार, दर्द, शरीर में पानी की कमी आदि लक्षण होते हैं। मरीज में यह लक्षण नहीं है लेकिन शरीर पर रैशेज हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य