Connect with us

राज्य

ऑनलाइन आईफोन की खरीद में युवती ने गवाए 11 लाख रुपये

ऑनलाइन आईफोन की खरीद में युवती ने 11 लाख रुपये गंवा दिये। जालसाजों ने बातों में उलझाकर एडवांस भुगतान, डिलवरी चार्ज व कस्टम के नाम पर रुपये ले लिये। जब फोन नहीं मिला तो ठगी का अहसास हुआ। लालपुर-पांडेयपुर पुलिस अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है।छोटलालपुर की साक्षी सिंह को आईफोन-11 खरीदना था। सात फरवरी को इमैजिन स्टोर से ऑनलाइन मोबाइल आर्डर किया। 10 हजार रुपये एडवांस भी दिए। 12 फरवरी तक फोन डिलिवर किया जाना था। तय तारीख पर फोन नहीं आया तो स्टोर के तीन नंबरों पर संपर्क किया। अगले दिन डिलिवरी करने की बात कही गई। फिर व्हाट्सएप मैसेज कर बताया गया कि डिलिवरी चार्ज 40 हजार रुपये लगेंगे।
युवती के भुगतान करने पर दो दिन बाद फिर व्हाट्सएप से मैसेज आया कि फोन कस्टम विभाग में फंसा हुआ है। इसके लिए अलग-अलग तारीख पर साढ़े 10 लाख रुपये ले लिये। बताया कि फोन डिलिवर होने पर रुपये वापस कर दिये जाएंगे। अब तक न फोन मिला, ना ही अब रुपये मिल रहे हैं। साक्षी को जिन मोबाइल नंबरों कॉल आई थी वो भी बंद हो गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य