Connect with us

उत्तराखंड

सिने अभिनेता निर्मल पांडे फ़िल्म फेस्टिवल 10 अगस्त से नैनीताल में।

नैनीताल। सरोवर नगरी के गौरव सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता स्व. निर्मल पांडे की स्मृति में पिछले दो वर्षो से संस्थापक निर्मल पांडे स्मृति न्यास अनिल दूबे द्वारा निर्मल पांडे फ़िल्म फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है, कोरोना के कारण उक्त फेस्टिवल ऑनलाइन होता रहा जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार व स्नेह प्राप्त हुआ, लेकिन इस बार तृतीय फ़िल्म फेस्टिवल को ऑफलाइन करने की योजना लेकर निर्मल पांडे के साथ बैंडिट क्वीन में काम करने के बाद से मित्र रहे व चिड़ियाघर, हर शाख पे उल्लू बैठा है, कृष्ण – कन्हैया के निर्देशक अनिल दूबे ने नैनीताल रंगकर्मियों के साथ फ़िल्म फेस्टिवल को लेकर राज्य अतिथि गृह में बैठक आयोजित की,

 

जिसमें कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी, श्री दूबे ने बताया कि स्व. निर्मल उर्फ़ नानू के जन्मदिन 10 अगस्त को जन्मोत्सव की तरह मनाया जायेगा, जिसमें पिछले दो वर्षो की भांति फ़िल्म फेस्टिवल तो होगा ही लेकिन इस बार ये फेस्टिवल ऑनलाइन न होकर ऑफलाइन किया जाएगा जिसकी शुरुआत निर्मल की जन्मभूमि नैनीताल से की जाएगी, श्री दूबे ने बताया इस दिन फ़िल्म फेस्टिवल में नई प्रतिभाओं की फिल्मे दिखाई जाएगी साथ ही लोक गायन तथा अन्य प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे, जिन प्रतिभाओं को उचित सम्मान नहीं मिला जिनकी वे हकदार थी, उन्हें इस दिन सम्मानित भी किया जाएगा,
मुख्य अतिथि के विषय में बताते हुए श्री मिथिलेश पांडे ने कहा कि अभिनेता सुधीर मिश्रा अथवा निर्देशक तिगमांशु धूलिया में से किसी एक के आने की संभावना है,
फ़िल्म फेस्टिवल में अपनी फ़िल्में कैसे भेजी जा सकती हैं उसके लिये आगे अवगत करा दिया जाएगा,
बैठक में वरिष्ठ रंगकर्मी डीके शर्मा, एच एस राणा (बाबा ), मिथिलेश पांडे, मुकेश धस्माना, नासिर अली, नीरज डालाकोटी, पवन कुमार, अदिति खुराना व मो. खुर्शीद हुसैन (आज़ाद ) के अलावा अन्य रंगकर्मी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड